BHOPAL. राजधानी में 21 मार्च, मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक के बाद कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। कैबिनेट में कुंडलपुर क्षेत्र को पवित्र क्षेत्र घोषित करने, ग्वालियर में हिंदी भवन बनाने, निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर अनुभाग बनाने और यहां एसडीएम बैठाने आदि पर फैसले लिए गए।
गृह मंत्री @drnarottammisra कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं #CabinetDecisionsMP https://t.co/Wh3l83YsWD
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 21, 2023
24 मार्च को रोजगार दिवस
इसी तरह सिंगरौली में नई तहसील को मंजूरी मिली है। 24 मार्च को रोजगार दिवस मनाने, 184 स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्ननयन का अनुमोदन, हर पंचायत में लाड़ली बहना सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करवाने, माता के भजन कार्यक्रम, जल जीवन की विभिन्न परियोजनाओं का क्रियान्वयन, भिंड के अमायन को तहसील बनाने आदि निर्णय लिए गए।
ये खबर भी पढ़ें...
इन अहम् प्रस्तावों को मिली मंजूरी
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्री-परिषद की बैठक में कई अहम् प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
- दमोह जिले के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर को पवित्र क्षेत्र घोषित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
प्रदेश में 184 नई स्वास्थ्य संस्थाओं की होगी स्थापना
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट द्वारा प्रदेश में 184 नई स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थापना और उन्नयन का अनुमोदन किया गया। जिसमें 10 सिविल अस्पताल, 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 157 उप-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और उन्नयन शामिल है।
तिथिवार कार्यक्रम किए घोषित
- 22 मार्च से प्रत्येक पंचायत में लाड़ली बहना से जुड़े कार्यक्रम और माता के भजनों के कार्यक्रम होंगे।