शिवराज कैबिनेट में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर, सिंगरौली में नई तहसील को मंजूरी, ग्वालियर में बनेगा हिंदी भवन

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
शिवराज कैबिनेट में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर, सिंगरौली में नई तहसील को मंजूरी, ग्वालियर में बनेगा हिंदी भवन

BHOPAL. राजधानी में 21 मार्च, मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक के बाद कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। कैबिनेट में कुंडलपुर क्षेत्र को पवित्र क्षेत्र घोषित करने, ग्वालियर में हिंदी भवन बनाने, निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर अनुभाग बनाने और यहां एसडीएम बैठाने आदि पर फैसले लिए गए। 




— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 21, 2023



24 मार्च को रोजगार दिवस 



इसी तरह सिंगरौली में नई तहसील को मंजूरी मिली है। 24 मार्च को रोजगार दिवस मनाने, 184 स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्ननयन का अनुमोदन, हर पंचायत में लाड़ली बहना सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करवाने, माता के भजन कार्यक्रम, जल जीवन की विभिन्न परियोजनाओं का क्रियान्वयन, भिंड के अमायन को तहसील बनाने आदि निर्णय लिए गए।



ये खबर भी पढ़ें...






इन अहम् प्रस्तावों को मिली मंजूरी



मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्री-परिषद की बैठक में कई अहम् प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।




  • दमोह जिले के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर को पवित्र क्षेत्र घोषित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।


  • निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर को अनुविभाग घोषित करने का निर्णय लिया गया। एसडीएम कार्यालय के कुशल संचालन के लिए विभिन्न पद भी स्वीकृत किए गए।

  • भिंड जिले की अमायन ग्राम पंचायत को तहसील बनाने, सिंगरौली जिले के दुधमनिया को नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।



  • प्रदेश में 184 नई स्वास्थ्य संस्थाओं की होगी स्थापना



    गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट द्वारा प्रदेश में 184 नई स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थापना और उन्नयन का अनुमोदन किया गया। जिसमें 10 सिविल अस्पताल, 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 157 उप-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और उन्नयन शामिल है।



    तिथिवार कार्यक्रम किए घोषित 




    • 22 मार्च से प्रत्येक पंचायत में लाड़ली बहना से जुड़े कार्यक्रम और माता के भजनों के कार्यक्रम होंगे।


  • 23 मार्च को यूथ महापंचायत भोपाल में दोपहर 1 से ढाई बजे के बीच होगी।

  • 24 मार्च को रोजगार दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसका मुख्य कार्यक्रम नीमच में होगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।

  • 25 और 26 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्‌डा एमपी का दौरा करेंगे।

  • 27 मार्च को एमएसएमई के तहत 572 करोड़ रुपए की सब्सिडी सीधे खातों में ट्रांसफर होगी।  

  • 3 अप्रैल को भू अधिकार दिवस बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैतूल से इस अभियान शुरूआत करेंगे।

  • 4 अप्रैल को खंडवा में लाड़ली बहना कार्यक्रम होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

  • 5 अप्रैल तेंदुपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम शुरू होगा।

  • 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है। इस मौके पर स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक साथ शुरू होगा।

  • 7 अप्रैल को दो बड़ी योजनाओं का लोकार्पण होगा। इसके दो कार्यक्रम होंगे। एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।

  • 8 अप्रैल को प्रदेश के 52 जिलों में प्रबुद्धजन चर्चा कार्यक्रम होगा। प्रबुद्धजनों से चर्चा में देश के अलग - अलग जिलों से आएंगे।

  • 9 अप्रैल को किसान सम्मेलन होगा। इसमें चयनित सिंचाई योजनाओं का एक साथ शिलान्यास होगा।

  • 10 अप्रैल को भूआवासीय अधिकार योजना का शुभारंभ होगा। इसके कार्यक्रम 10 अप्रैल से होंगे।


  • Shivraj Cabinet शिवराज कैबिनेट cabinet decisions Kundalpur declared holy area Employment Day Hindi Bhawan in Gwalior कैबिनेट में फैसले कुंडलपुर पवित्र क्षेत्र घोषित रोजगार दिवस ग्वालियर में हिंदी भवन