भोपाल. उज्जैन में महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) परिसर के आसपास नाम बदलकर होटल चलाने के मामले में द सूत्र की खबर का असर हुआ है। पुलिस ने इस मामले में विशेष अभियान चलाकर होटल संचालकों के गुमाश्ता लाइसेंस की जांच के आदेश दिए हैं। उज्जैन की सीएसपी (Ujjain CSP) पल्लवी शुक्ला ने 14 सितंबर को जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई भी व्यापारी होटल का नाम बदलकर व्यवसाय करेगा या उसकी होटल का नाम गुमाश्ता लाइसेंस के अनुरूप नहीं होगा तो उसका लाइसेंस नगर निगम द्वारा रद्द किया जाएगा।
पुलिस को मिली थी शिकायतें- CSP
उज्जैन के महाकाल घाटी क्षेत्र में कई व्यापारियों द्वारा होटल के नाम बदलकर व्यवसाय किया जा रहा है। साथ ही नाबालिक लड़के लड़कियों को बिना आईडी कार्ड के रूम भी दिया जा रहा है। जिसके बाद अब पुलिस सतर्क हो गई है। सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें कई दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ होटल संचालक नाम बदलकर होटल चला रहे हैं। इस पर उनका गुमाश्ता लाइसेंस (Gumasta License) का चेक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हम किसी भी समय होटल (Ujjain Hotels) को चेक करेंगे। जो भी होटल संचालक नाबालिगों को या फिर बिना आईडी कार्ड के किसी को रूम देता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। सीएसपी ने कहा कि उज्जैन में लगातार इस तरह का चेकिंग अभियान (Search Operation) जारी रहेगा।
द सूत्र की खबर का असर
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर के पास नाम बदलकर होटल चलाने वालों की जांच करेगी पुलिस।द सूत्र की खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://t.co/SjbfHIH5UK pic.twitter.com/nKoGuh8ZmT
— TheSootr (@TheSootr) September 14, 2021
महाकाल परिसर में व्यापार के लिए होटलों के नाम बदले
द सूत्र ने 1 सितंबर को उज्जैन के महाकाल परिसर के आसपास होटल संचालकों पर एक खबर चलाई थी। इस खबर में बताया गया था कि कैसे मुस्लिम समुदाय के लोग अपना व्यापार-व्यवसाय चलाने के लिए हिंदू देवी-देवताओं के नाम का उपयोग करते हैं। हालांकि महाकाल की नगरी में यह बेहद सामान्य बात है। यहां महाकाल रोड पर ऐसे कई होटल हैं जो भगवान शिव के नाम पर हैं जबकि इनके संचालक मुस्लिम हैं। ये सभी होटल महाकाल मंदिर के आसपास सालों से चल रहे हैं। पढ़िए द सूत्र की खबर।
देखेंगे तो चौंकेंगे जरूरः उज्जैन में कई होटल महाकाल के नाम पर लेकिन उनके मालिक मुस्लिम!