कॉलेज में अलॉट हो गई सीट तो फीस जमा करने पर ही मान्य होगा प्रवेश, समय पर नहीं जमा कराया शुल्क तो दूसरे छात्र को मिल जाएगी सीट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कॉलेज में अलॉट हो गई सीट तो फीस जमा करने पर ही मान्य होगा प्रवेश, समय पर नहीं जमा कराया शुल्क तो दूसरे छात्र को मिल जाएगी सीट

Jabalpur. प्रदेश के महाविद्यालयों में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने इस बार कुछ नए नियम तय किए हैं, इन नियमों में यह प्रावधान रखा गया है कि कॉलेजों में छात्रों का प्रवेश तभी मान्य होगा जब वे शुल्क जमा कर देंगे। छात्र कॉलेज की सीट अलॉट कराने के बाद अगर शुल्क अदा नहीं करते तो ऐसे हालात में उस सीट को किसी दूसरे छात्र को अलॉट कर दिया जाएगा। शुल्क भुगतान की व्यवस्था ऑनलाइन रहेगी। छात्र अगर फीस जमा नहीं करता है तो ऐसे में उसे अगले चरण तक इंतजार करना पड़ेगा। 




गौरतलब है कि अक्सर छात्र सीट और कॉलेज अलॉट होने के बाद मनपसंद विषय या कॉलेज चुनने को लेकर आवंटित सीट भी रोके रखते हैं, जिसके कारण वह सीट खाली रह जाती है और दूसरे छात्र को मौका भी नहीं मिल पाता है। इस समस्या को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने यह नया नियम लागू कर दिया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • प्रदेश के हर टाइगर रिजर्व में बनाया जाएगा साइलेंट जोन रूट, NTCA के अधिकारियों को मिले निर्देश, टाइगर सफारी में भी होगा वीकली ऑफ



  • यह है प्रवेश की प्रक्रिया



    प्रदेश के महाविद्यालयों में यूजी यानि स्नातक और पीजी याने स्नातकोत्तर में प्रवेश का पहला चरण 25 मई से शुरू हो जाएगा, जो कि 26 जून तक चलेगा। इसके बाद सीएलसी राउंड की तैयारी की जाएगी। यूजी में 25 मई से 12 जून और पीजी में 26 मई से 13 जून तक प्रक्रिया चलेगी। ऑनलाइन पंजीयन और कॉलेज, सिलेबस, सब्जेक्ट ग्रुप का विकल्प 25 मई से 12 जून तक भरना होगा। पीजी के लिए 26 मई से 13 जून तक समय मिलेगा। त्रुटि सुधार के लिए 26 से 15 जून तक जबकि पीजी के लिए 27 मई से 16 जून तक समय दिया जाएगा। प्रथम चरण की सीट आवंटन 19 जून, पीजी के लिए 20 जून को किया जाएगा। ऑनलाइन फीस भुगतान 19 से 23 जून तक यूजी और 20 से 24 जून तक पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए करना होगा। 



    अपग्रेडेशन का रहेगा ऑप्शन



    जानकारी के मुताबिक छात्रों के लिए अपग्रेडेशन का भी विकल्प उपलब्ध रहेगा। विद्यार्थियों द्वारा दिए गए अपग्रेडेशन विकल्प के आधार पर स्थान रिक्त होने की दशा में अपग्रेड महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा। अपग्रेडेशन न होने की स्थिति में पूर्व में जारी आवंटन यथावत रहेगा। 


    MP News MP न्यूज़ उच्च शिक्षा विभाग Admission process of colleges Department of Higher Education New rules of admission process कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया प्रवेश प्रक्रिया के नए नियम