सिक्योरिटी एजेंसी ‘क्रिस्टल’ करेगी महाकाल मंदिर परिसर की सुरक्षा, इसी कंपनी के पास है शाहरुख के घर की सुरक्षा व्यवस्था

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सिक्योरिटी एजेंसी ‘क्रिस्टल’ करेगी महाकाल मंदिर परिसर की सुरक्षा, इसी कंपनी के पास है शाहरुख के घर की सुरक्षा व्यवस्था

UJJAIN. महाराष्ट्र के तुलजा भवानी मंदिर, बॉम्बे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी), तमिलनाडु सरकारी अस्पताल, HDFC और HSBC बैंक, डीमार्ट, फीनिक्स मॉल, मुंबई एयरपोर्ट समेत शाहरुख खान का बंगले ‘मन्नत’ की सुरक्षा करने वाली क्रिस्टल इंटीग्रेटेड कंपनी अब महाकाल मंदिर की भी सुरक्षा करेगी। सिक्योरिटी एजेंसी ‘क्रिस्टल’ को 20 करोड़ में दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। कंपनी 1 अप्रैल से काम शुरू कर देगी। यहां कंपनी के 500 कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे।



इससे पहले केएसएस कंपनी के पास थी सुरक्षा



मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि पिछले कई दिनों से ठेके की प्रक्रिया जारी थी। इससे पहले मंदिर की सुरक्षा केएसएस कंपनी के जिम्मे थी। कई दिनों के मंथन के बाद मंदिर की सुरक्षा के लिए क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया। कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र में है।



ये खबर भी पढ़ें...






2 साल के लिए दिए जाते हैं टेंडर



महाकाल मंदिर में 2 साल के लिए टेंडर दिए जाते हैं। इसके लिए दो महीने पहले निविदाएं बुलाई थीं। 9 कंपनियों की निविदाएं मिली थीं। इनमें से सात कंपनियों को तकनीकी में 100-100 अंक मिले, जबकि पायोनियर को 90 और आरएस सिक्योरिटीज को 95 अंक मिले थे। सभी 9 कंपनियों को वित्तीय निविदा की पात्रता मिल गई, जबकि एंजिल, बालाजी, सीआईएस, फर्स्टमैन, रक्षा व सिंह इंटेलीजेंस समेत क्रिस्टल इंटीग्रेटेड को 100-100 अंक मिले थे।



पसारा लाइसेंस के लिए कंपनी को एक माह का समय दिया



मंदिर प्रशासक ने बताया कि महाराष्ट्र की ‘क्रिस्टल’ कंपनी के पास मध्यप्रदेश का पसारा लायसेंस नहीं है। एक महीने की अवधि लाइसेंस लेने के लिए दी गई है। एक अप्रैल से मंदिर की सुरक्षा नई कंपनी के हाथों में होगी। निजी सुरक्षा एजेंसियां ​​अधिनियम, 2005 देश में निजी सुरक्षा एजेंसी के कारोबार के सभी पहलुओं को नियंत्रित करता है। पीएसएआरए 2005 के तहत, यदि कोई व्यक्ति जो सुरक्षा एजेंसी का कारोबार करना चाहता है, उसे भारत में लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता है।


MP News Mahakal Temple of Ujjain शाहरुख के घर की सुरक्षा क्रिस्टल करेगी महाकाल की सुरक्षा सिक्योरिटी एजेंसी क्रिस्टल Security of Shahrukh house Crystal will protect Mahakal Security agency Crystal एमपी न्यूज उज्जैन का महाकाल मंदिर