संजय गुप्ता,INDORE.मौसम विभाग (weather department) द्वारा दी गई बारिश की चेतावनी को देखते हुए संभागायुक्त डॉ.पवन शर्मा (Divisional Commissioner Dr. Pawan Sharma) ने सभी जिलों के कलेक्टरों से घाट, तालाब,नदियों आदि के पास लोगों की आवाजाही को रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ जिला प्रशासन इंदौर (District Administration Indore)ने जिले के पर्यटकों स्थल पर जाने पर रोक लगाने के लिए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक (restrictive)आदेश जारी कर दिए हैं।
पिकनिक स्पाट बंद करने के दिए आदेश
15 दिवस मे इंदौर जिले मे भारी वर्षा और आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने की चेतावनी दी गई है। कलेक्टर ने महू क्षेत्र के सभी निस्तार के घाट,मछुआरों का नदियों में आवागमन और अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में पिकनिक स्पाट (picnic spot) बंद करने के आदेश दिए है।
जनसामान्य की आवाजाही आगामी 15 दिवस के लिए बंद
इस संबंध में डॉ अम्बेडकर नगर महू (Dr Ambedkar Nagar Mhow) के एसडीएम अक्षत जैन (SDM Akshat Jain) ने महू क्षेत्र के थाना महू,किशनगंज,बडगोंदा,मानपुर,सिमरोल की सीमा के लिए आदेश जारी किए हैं। इसके तहत पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉट जैसे चोरल,चोरल नदी,चोरल डेम,पातालपानी,सीतलामाता फाल, मेहंदीकुण्ड,तिन्छा फाल,कजलीगढ,वाचू पाइंट, जानापाव कुटी,कालाकुण्ड आदि स्थानों पर जनसामान्य की आवाजाही आगामी 15 दिवस के लिए बंद की गई है।
हर सप्ताह इतने पर्यटक जाते हैं अभी
पातालपानी और गुलावट में 20 हजार, तिंछा फाल में करीब 15 हजार,चोरल में पांच हजार,जाम गेट में 20 हजार से ज्यादा,चोरल डैम में करीब पांच हजार , यशवंत सागर में लगभग सात हजार पर्यटक जाते हैं।