सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के रुद्राक्ष महोत्सव में लगातार विवाद, अब 2 और मौतें, 5 दिन में 5 लोगों की जान गई, महिला का मारपीट का आरोप

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के रुद्राक्ष महोत्सव में लगातार विवाद, अब 2 और मौतें, 5 दिन में 5 लोगों की जान गई, महिला का मारपीट का आरोप

BHOPAL. मध्य प्रदेश के सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव चल रहा है। महोत्सव लगातार विवाद में बना हुआ है। 20 फरवरी को दो और लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला और एक पुलिसकर्मी शामिल है। रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। कुबेरेश्वर धाम में 5 दिन में 5 लोगों की मौत हो चुकी है।



मृतकों में एक महिला, एक पुलिसकर्मी



20 फरवरी (सोमवार) को कुबेरेश्वर धाम में एक महिला की मौत हो गई। महिला का नाम पूनम ठाकुर (40) है, जो यूपी के झांसी की रहने वाली थीं। बताया जा रहा है कि अचानक तबीयत खराब होने से शाम करीब साढ़े 4 बजे उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि मृतक महिला को कुबेरेश्वर धाम की एंबुलेंस से लाया गया था। इसके अलावा एक पुलिसकर्मी की मौत भी हुई है। इंदौर के खजराना पुलिस थाने में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ श्याम मीणा की ड्यूटी कुबेरेश्वर धाम में लगाई गई थी, जहां उनकी मौत हो गई है। बताया गया कि श्याम मीणा की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई।



एक महिला से मारपीट भी हुई, शिकायत की



कुबेरेश्वर धाम में एक महिला ने छीना-झपटी और मारपीट की बात भी कही है। वहीं, कुबेरेश्वर धाम समिति का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। महिला के आरोप झूठे है। रुद्राक्ष महोत्सव में आई नीमच की महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। महिला ने मामले की शिकायत सीहोर के मंडी थाने में दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि महिला का मेडिकल करवाया गया है और जांच कर रहे है। महिला का नाम इंद्रा मालवीय (35) है। वह नीमच के मनासा की रहने वाली है। 



महिला ने पुलिस से शिकायत में कहा कि मैं सोमवार (20 फरवरी) को कुबेरेश्वर धाम आई थीं। जब मैं दर्शन करने पहुंची तो वहां कुछ लोग ने मुझे रोक लिया। उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास चेन है वो हमें दे दो। जब मैंने कहा मेरे पास कोई चेन नहीं है तो वो लोग मुझे किसी जगह पर ले गए और वहां मेरे साथ मारपीट की। मेरे घर पर पति को फोन लगाया। पति को कहा कि 10 मिनट में 50 हजार रुपए दे दो, नहीं तो तुम्हारी पत्नी को मार देंगे। थाना प्रभारी हरिनारायण परमार का कहना है कि कुबेरेश्वर धाम में महिला के साथ मारपीट की खबर मिली थी। ये जांच कर रहे हैं कि किसने मारपीट की और किसने चेन झपटी।


MP News एमपी न्यूज Sehore Rudraksh Mahotsav MP Pradeep Mishra Katha Controversy MP Sehore Kubereshwar Dham Sehore Kubereshwar Dham Chaos एमपी प्रदीप मिश्रा कथा विवाद एमपी सीहोर कुबेरेश्वर धाम एमपी रुद्राक्ष महोत्सव सीहोर कुबेरेश्वर धाम अव्यवस्था