कवि छोकर, SEHORE. सीहोर जिले में पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने 10 दिसंबर की रात कॉम्बिग गश्त चलाते हुए गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी, स्थाई वारंटी इनामी बदमाशों और कई धाराओं के अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ करते हुए 200 आरोपियों पर कार्रवाई की है।
प्रदेश में चलाया जा रहा कॉम्बिंग गश्त
प्रदेश भर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मध्यप्रदेश में प्रदेश व्यापी कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाशों और अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें
200 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
सीहोर में एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी, सीएसपी, एसडीओपी के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां 240 जवानों की पार्टियां बनाकर नाइट कॉन्बिंग गश्त की कार्रवाई की गई। रात भर चली इस कार्रवाई में स्थाई वारंट 83, गिरफ्तारी वारंट 51, 299 फरार आरोपियों में से एक, इनामी बदमाश 2, जिला बदर आरोपियों को पकड़ा गया। टोटल 200 आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे एक कट्टा समेत 4 कारतूस भी जब्त किए हैं। पुलिस की अचानक कार्रवाई से आरोपियों में हड़कंप मच गया है।