/sootr/media/post_banners/25c42e14ebd34e22748963406e3b10686f1b803698b35d43ee714b75f5701609.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस डीपी गुप्ता की तबीयत बिगड़ गई है। उनके फेफड़ों में कैंसर डिटेक्ट किया गया है। उन्हें लगातार सीने में दर्द की शिकायत थी। डॉक्टर समझ रहे थे कि उन्हें हार्ट में परेशानी है, लेकिन 3 स्टेन डालने के बाद भी उनका दर्द कम नहीं हुआ तो फिर जांच में फेफड़ों में कैंसर डिटेक्ट हुआ। उन्हें एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाकर कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ IPS डीपी गुप्ता की तबीयत बिगड़ी, सीने में लगातार दर्द की शिकायत के बाद जांच में सामने आया फेफड़ों में कैंसर, एयर एंबुलेंस से मुंबई रेफर।
.
.#BreakingNews#MadhyaPradeshNews#mpnews#Bhopal#DPGUPTApic.twitter.com/ZWZRUkumCJ
— TheSootr (@TheSootr) May 17, 2023
डीपी गुप्ता की हो चुकी है एक कीमोथैरेपी
डीपी गुप्ता के फेफड़ों में कैंसर का पता 1-2 दिन पहले ही चला है। जब उनकी रिपोर्ट मुंबई भेजी गई तो वहां के डॉक्टरों ने कहा कि फौरन उनकी एक कीमोथैरेपी कराई जाए और हालत स्थिर होने पर मुंबई भेजा जाए। डीपी गुप्ता की एक कीमोथैरेपी हो चुकी है।
मंगलवार शाम को खराब मौसम की वजह से नहीं जा पाए थे मुंबई
डीपी गुप्ता को मंगलवार शाम को एयर एंबुलेंस से मुंबई भेजा जाना था, लेकिन दोपहर के बाद से भोपाल का मौसम बेहद खराब हो गया। इस वजह से एयर एंबुलेंस मुंबई से भोपाल नहीं आ पाई। बुधवार को सुबह एयर एंबुलेंस से मुंबई से भोपाल आई और डीपी गुप्ता को मुंबई भेजा गया। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये खबर भी पढ़िए..
IPS डीपी गुप्ता भोपाल में होमगार्ड एडीजी के पद पर कार्यरत
आईपीएस डीपी गुप्ता भोपाल में होमगार्ड में एडीजी के पद पर कार्यरत हैं। वे चंबल में आईजी रह चुके हैं। उनकी छवि एक दबंग और अच्छे ऑफिसर के रूप में है। वे लंबे समय तक मंत्रालय में गृह सचिव भी रह चुके हैं। कैंसर एडवांस स्टेज पर पहुंच गया है, इसलिए उनके चाहने वालों की चिंता लाजिमी है। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग आईपीएस डीपी गुप्ता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us