पूर्व मंत्री पटेरिया के बाद सिवनी के कांग्रेस MLA काकोड़िया बोले- CM शिवराज, मर्द के बच्चे हो तो कलेक्टर और SP को सस्पेंड करो

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
पूर्व मंत्री पटेरिया के बाद सिवनी के कांग्रेस MLA काकोड़िया बोले-  CM शिवराज, मर्द के बच्चे हो तो कलेक्टर और SP को सस्पेंड करो

SEONI. सिवनी जिले के बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी हाथ जोड़कर बोल रहा हूं, अगर मर्द के बच्चे हो तो कलेक्टर, एसपी और सीसीएफ को सस्पेंड करो। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कहने वाले पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है।



यह है पूरा मामला



विधायक काकोड़िया पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन में आने वाले धोबी सर्रा सर्किल के गोडेगांव गए थे। यहां बाघ के हमले से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ये बयान दिया। 



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






ये बोले विधायक



विधायक काकोड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, मैं हाथ जोड़कर कह रहा हूं, अगर आप मर्द के बच्चे हो तो कलेक्टर, एसपी और सीसीएफ को सस्पेंड करो। छोटों को सस्पेंड करने की जरूरत नहीं है। हमको अब जड़ पर वार करना पड़ेगा। यह छोटे-छोटे कर्मचारियों से हमको कोई मतलब नहीं। असली हरामखोरों के चेहरों को देखो जरा। मुझसे जो बन पड़ रहा है, कर रहा हूं, जो जनता कहेगी में उनके साथ हूं। बोलते हो ना कि मैं किसान की औलाद हूं, ऐसा है तो आज किसान की सुरक्षा कर। यहां पर 24 घंटे लाइट चाहिए। यह नौटंकी करने की जरूरत नहीं है।  

वीडियो देखें -




पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का मोदी पर बयान कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया का विवादित बयान सिवनी न्यूज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आपत्तिजनक टिप्पणी former minister Raja Pateria statement on Modi controversial statement of Congress MLA Arjun Singh Kakodia Objectionable remarks on Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Seoni News