सिवनी के सीताफल की कराई जा रही ब्रांडिंग, एक जिला एक उत्पाद के तहत सीताफल का जंबो ब्रांड

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी के सीताफल की कराई जा रही ब्रांडिंग, एक जिला एक उत्पाद के तहत सीताफल का जंबो ब्रांड

Seoni,Vinod Yadav. सिवनी जिले का सीताफल अब प्रदेश ही नहीं बल्कि अब देशभर में जम्बो के नाम से पहचाना जाएगा। प्रदेश की स्थापना दिवस के उपलक्ष पर एक जिला एक उत्पाद के नाम पर सीताफल का चयन कर उसकी ब्रांडिंग की जा रही है। सिवनी की स्मृति लॉन में एक देसी शिविर आयोजित किया गया जिसमें सीताफल उत्पाद को लेकर एक कार्यशाला ओर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित सहायता समूह की महिलाओं सहित सिवनी शहर की सामाजिक महिलाओं ने भी हिस्सेदारी ली।



इस दौरान सीताफल से बनाकर लाए गए आचार, पेडे,मिठाई ओर आइस्क्रीम जैसे उत्पाद का प्रदर्शन किया गया। बता दें कि सिवनी जिले में बड़ी संख्या में सीताफल का उत्पादन होता है जो दूसरे जिलों की अपेक्षा सीताफल का फल बड़ा और मीठा होता है जिसके चलते यहां के सीताफल की मांग बड़ी संख्या मे होती है लेकिन इसका सही फायदा सिवनी जिले के लोगों नहीं मिल पाता है।



यही वजह है कि सीताफल को पहचान देने ओर सीताफल के उत्पाद बनाकर इकोनामी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सीताफल से लड्डू बनाकर लाई अंजली सिरोलिया ओर सीताफल से आचार बनाकर लेकर शिविर में पहुंची विभूति जैन का कहना है कि सीताफल से कई प्रकार की चीजे बनाकर उन्हें बेचकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। हाईशुगर वाले अत्यंत मीठे इस फल की ब्रांडिंग हो जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि इसके किसानों की आय में इजाफा होगा और सिवनी का जंबो सीताफल अन्य प्रदेशों ही नहीं विदेश तक पहुंचने लगेगा। 


Seoni News सिवनी न्यूज Seoni's Sitaphal is being branded under one district one product Jumbo brand of Sitaphal सिवनी के सीताफल की कराई जा रही ब्रांडिंग एक जिला एक उत्पाद के तहत सीताफल का जंबो ब्रांड