SAGAR. एमपी के सागर में सोते हुए सिक्योरिटी गार्डों की हत्या करने वाला सीरियल किलर भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। सीरियल किलर ने अब तक चार सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीरियल किलिंग करने वाले हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने लेने की बात कही थी। आरोपी का नाम शिवप्रसाद है और वो सागर जिले के केसली का रहने वाला है।
शिवप्रसाद कौन है?
कथित 'सीरियल किलर' शिवप्रसाद धुर्वे (18) बचपन से ही गुस्सैल स्वभाव का है और अकेला रहना पसंद करता है। केकरा गांव के उप सरपंच और उसके परिचित बसंत मेहर ने बताया- 'शिवप्रसाद MP के सागर जिले के केसली पुलिस थानांतर्गत केकरा गांव का रहने वाला है। उसे शिवा और हल्का के नाम से भी जाना जाता है। वह आठवीं पास है। वह आदिवासी है और गोंड जनजाति से ताल्लुक रखता है।' वहीं केकरा गांव के कुछ लोगों के अनुसार, शिवप्रसाद बचपन से ही गुस्सैल स्वभाव का था और अकेला रहना पसंद करता था। वह परिवार में सबसे छोटा है और उसका बड़ा भाई पुणे में मजदूरी करता है। उसकी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शिवप्रसाद के पिता के पास केवल एक से डेढ़ एकड़ कृषि भूमि है, जिससे परिवार की जीविका चलती है।
मालिक को पहुंचा चुका है अस्पताल
ग्रामीणों के अनुसार, शिवप्रसाद जब स्कूल में पढ़ा करता था। तब वह मामूली बातों को लेकर अपने गांव के लड़कों की पिटाई कर देता था। उसके परिचितों ने कहा कि गांव में उसका कोई दोस्त नहीं है। उन्होंने कहा कि करीब पांच साल पहले जब शिवप्रसाद 12 साल का था तो वह अपने घर से भागकर पुणे चला गया और वहां उसने एक होटल में काम किया और वह पुणे से कुछ समय के लिए अपने गांव आता था और फिर वहीं चला जाता था। उन्होंने बताया कि एक बार पुणे में उसका अपने नियोक्ता के साथ विवाद हुआ और उसने अपने नियोक्ता को इतनी पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना के बाद शिवप्रसाद को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। बाद में उसके पिता ने उसकी जमानत करवाली ली। इस घटना के बाद वह काम करने के लिए गोवा चला गया, जहां उसने थोड़ी-बहुत अंग्रेजी बोलना सीखा। पिछली बार वह 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर अपने गांव आया था और उसके बाद पिछले पांच दिनों में उसने चार चौकीदारों की कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस ने ये जानकारी दी
सागर रेंज के पुलिस आईजी अनुराग ने मीडिया को बताया कि 2 सितंबर को तड़के भोपाल से गिरफ्तार किए गए शिवप्रसाद (18) ने सागर शहर में 4 चौकीदारों और भोपाल में एक चौकीदार की हत्या की। घटना के वक्त ये चारों चौकीदार ड्यूटी पर थे और सो रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी द्वारा हत्या करने का उद्देश्य नकारात्मक ख्याति प्राप्त करना और पैसा हासिल करना था।
सागर में हुई चार हत्याएं
- 1 मई को मकरोनिया थाना अंतर्गत निर्माणाधीन ब्रिज के पास चौकीदार उत्तम रजक की हत्या।