Jabalpur. जबलपुर में कबाड़ का व्यापार करने वाले कई कारोबारियों द्वारा जीएसटी भुगतान में लापरवाही की जा रही है। जीएसटी रिटर्न में हेर-फेर कर टैक्स चोरी में लिप्त ऐसे कारोबारियों पर विभाग की एंटी इवेजिंग टीम अपना शिकंजा कस दिया है। पिछले कुछ दिनों में जीएसटी विभाग के रडार पर कई ऐसे कारोबारी हैं जो रिटर्न में गलत जानकारी देकर टैक्स चोरी कर रहे थे।
3 व्यापारियों के ठिकानों पर छापे
जीएसटी विभाग की एंटी एवेजिंग टीम ने स्क्रैप का व्यापार करने वाले तीन बड़े व्यापारियों पर छापा मारा। जांच के दौरान विभाग के अधिकारियों ने पाया कि इन व्यापारियों ने अपने गोदाम की जानकारी जीएसटी विभाग को गलत दी। इन्होंने जीएसटी विभाग को अपने गोदाम की जो जगह बताई तो वह केवल डमी निकली जबकि इनका गोदाम अन्य जगह पर बड़ी मात्रा स्क्रैप से भरा है।
गोदाम की भी गलत जानकारी
जीएसटी विभाग ने मेसर्स अली ब्रदर्स, आयरा इंटरप्राइजेज और चिश्ती इंटरप्राइजेज के घर और गोदाम में छापा मारा। जांच में पाया गया कि अली ब्रदर के संचालक मो. नजरअली ने अपने गोदाम की जानकारी कैंट में बताई, जबकि दस्तावेजों को खंगालने के बाद उनका गोदाम खजरी खिरिया में मिला, जहां बड़ी मात्रा में स्क्रैप रखा था। वही आयरा इंटरप्राइजेज के सैयद आरिफ अली ने जीएसटी को अपने गोदाम की जानकारी न्यू आनंद नगर में दी, जबकि उनका गोदाम गुरंदी में निकला। चिश्ती इंटरप्राइसेस के नौशाद अली ने भी अपनी गोदाम की जानकारी गुरंदी बताई और जांच में यह गोदाम खजरी खिरिया में मिला।