शहडोल. जिले के दक्षिण वन मंडल (South Forest Division) के जैसीनगर वन परिक्षेत्र (Jaisinagar Forest Zone) के कौवासरई के जंगल में कुएं के अंदर मृत बाघ मिला है। मृत बाघ को वन विभाग (Forest Department) की टीम ने कुएं के बाहर निकाल लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात में ही बाघ के कुएं में गिरने की सूचना वन विभाग की टीम को लग गई थी। स्थानीय वन विभाग के अमले ने अपने स्तर से बाघ को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन जब सफल नहीं रहे तो बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से रेस्क्यू टीम बुलाई गई।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार : बांधवगढ़ की टीम ने 19 जनवरी की सुबह मृत बाघ (Dead Tiger) को बाहर निकाला। मुख्य वन संरक्षक, वन मंडल अधिकारी दक्षिण सहित वन विभाग का बड़ा अमला सुबह से मौके पर मौजूद रहा। वन मंडल अधिकारी दक्षिण गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary) ने बताया कि कुएं के अंदर बाघ का शव मिला है जिसे बाहर निकाल लिया गया है। कुएं में बाघ कैसे गिरा, इसकी जांच कराई जाएगी तभी स्पष्ट कारण बताया जा सकता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद विभिन्न पहलुओं पर जांच की जाएगी। डीएफओ (DFO) ने बताया कि शिकार व अन्य पहलुओं पर भी जांच की जाएगी। जिन हालातों में बाघ का शव मिला है उससे शिकार की संभावना कम है लेकिन जांच हम हर पहलू पर करेंगे।
बाघों का यहां आना-जाना लगा रहता है : वन विभाग के मुताबिक क्षेत्र में बाघों का आना जाना रहता है। पहले भी यहां आना जाना हुआ है। यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है। वही दूसरे छोर में बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान का एरिया भी जुड़ा है। आसान शिकार के चक्कर में बाघ इस तरफ आ रहे हैं और मवेशियों का शिकार भी करते हैं। बीच-बीच में इस तरह की सूचनाएं मिलती रहती हैं।