शहडोल : मंत्री रामखेलावन पटेल की कार में लगे थे काले शीशे, पुलिस ने काटा चालान

author-image
एडिट
New Update
शहडोल : मंत्री रामखेलावन पटेल की कार में लगे थे काले शीशे, पुलिस ने काटा चालान

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल के वाहन का शुक्रवार को पुलिस ने चालान काट दिया। राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दरअसल उनके वाहन में काले रंग के शीशे लगे हुए थे। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने 500 रुपये का चालान काटा।

मंत्री ने कटाया चालान

यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद चौक का है। यातायात सूबेदार अभिनव राय ने मंत्री के वाहन को रोका । मंत्री के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन मंत्री ने 500 रुपये देकर चालान कटाया और कार्यकर्ताओं को शांत किया। जिला प्रभारी अन्न उत्सव कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए शहडोल गए हुए हैं। मंत्री रामखेलावन यहां दो दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकों में भी शामिल होंगे।

शहडोल रामखेलावन पटेल