शाजापुर में चोरी का सामान लेने और बेचने वाला युवक पकड़ाया, 500 लीटर पेट्रोल-डीजल सहित 9 चार पहिया, 24 बाइक व 50 मोबाइल जब्त 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
शाजापुर में चोरी का सामान लेने और बेचने वाला युवक पकड़ाया, 500 लीटर पेट्रोल-डीजल सहित 9 चार पहिया, 24 बाइक व 50 मोबाइल जब्त 

आफताब अली, SHAJAPUR. शाजापुर जिले में चोरी के सामान लेने और बेचने वाले युवक पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 241 लीटर अवैध शराब, 220 लीटर पेट्रोल, 180 लीटर डीजल, 9 चार पहिया वाहन, 24 मोटरसाइकिल उन 50 मोबाइल से टीवी गैस की टंकी 10 सहित अन्य चोरी का सामान जब्त किया है। इस मामले में पुलिस को करीब 80 लाख का सामान जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।



पेट्रोल-डीजल सहित लाखों रुपए का घरेलू माल जब्त



सुंदरसी थाना पुलिस ने झंडाखेड़ा गांव में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक घर से चोरी का 80 लाख रुपए का सामान बरामद किया। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुर्गापुरी नामक एक शख्स अपने घर से अवैध शराब, पेट्रोल डीजल और चोरी के सामान का लेनदेन करता है इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने जब घर पर दबिश दी तो उसके होश उड़ गए। पुलिस को यहां से 24 मोटरसाइकिल, 9 चार पहिया वाहन, 59 मोबाइल, टीवी, पंखे, अवैध शराब, पेट्रोल-डीजल सहित बड़ी संख्या में लाखों रुपए का घरेलू माल बरामद किया।



यह खबर भी पढ़ें






आरोपी ने सामान गिरवी रखने की बात कही



पुलिस ने जब घर में जमा सामान के बारे में पूछताछ की तो आरोपी इसके बारे में ठीक से नहीं बता पाया और सामान गिरवी रखने की बात कही। पुलिस को आशंका है कि पकड़ा गया आरोपी चोरी में लिप्त लोगों से इस सामान का लेनदेन करता है। हालांकि, पुलिस भी यह बता नहीं पाई की आरोपी के पास इतना सामान आया कहां से.. पुलिस फिलहाल मामले की तलाश मे जुटी है कि आरोपी के साथ और कौन इस लेनदेन में शामिल है।



इधर... मोटर और तांबा तार चुराने वाले 6 आरोपी पकड़े



शाजापुर की कोतवाली थाना पुलिस ने भी बैटरी और पानी की मोटर और तांबा तार चुराने वाले 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है इन आरोपियों ने अलग-अलग जगह वारदात को अंजाम देकर इन्हें चुराया था। पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है, शाजापुर जिले के एसपी जगदीश डाबर ने इन दोनों कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


9 चार पहिया 24 बाइक मिली 500 लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त शाजापुर में पुलिस कार्रवाई MP News 500 liters of petrol-diesel seized Police action in Shajapur 9 four wheelers 24 bikes found एमपी न्यूज