शाजापुर से सामने आई अनोखी तस्वीर, गाय की मौत पर परिवार ने बैंड-बाजों के साथ निकाली शोक यात्रा

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
शाजापुर से सामने आई अनोखी तस्वीर, गाय की मौत पर परिवार ने बैंड-बाजों के साथ निकाली शोक यात्रा

आफताब अली, Shajapur.  इंसान और जानवरों के बीच का प्रेम सदियों पुराना है। इस स्नेह में कई बार अनोखी तस्वीरें सामने आती रहती है, जिसमें इंसान और पशुओं के बीच का यही प्रेम एक मिसाल बन जाता है। कुछ ऐसा ही शाजापुर में हुआ। यहां एक गाय के मालिक ने उसकी मौत के बाद परिवार के एक सदस्य की ही तरह उसे अंतिम विदाई दी। 



publive-image



बैंड बाजों के साथ निकाली अंतिम यात्रा...



शाजापुर के भंवर सिंह खिंची के यहां 20 सालों से रानू नामक गाय को पाला जा रहा था, पूरे परिवार को उससे बहुत प्यार था,वह घर के सदस्य की तरह थी। 1 अक्टूबर मंगलवार को उसके निधन हो गया। इससे परिवार और पूरे मोहल्ले ने हिन्दू रीति- रिवाज से पहले 100 से ज्यादा साड़ियां ओढ़ाई और नगरपालिका के वाहन में बैंड-बाजे के साथ शवयात्रा निकाली। इस मौके पर परिवार और पूरे मोहल्ले के लोगों की आंखें नम थी। जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदकर शव को दफनाया गया। हिंदू रिति-रिवाज से गाय का अंतिम संस्कार किया।



publive-image



गाय की मौत से गांव में शोक की लहर



भंवरसिंह ने बताया कि रानू हमारे परिवार के लिए 'मां' जैसी थी। पूरे मोहल्ले की भी चहेती थी और सभी उसे रानू नाम से पुकारते थे, नाम लेते ही वह पीछे-पीछे चल देती थी। परिवार दुखी है, गाय नहीं हमारी मां का निधन हुआ है। इसलिए परिवारिक सदस्य की तरह उसका अंतिम संस्कार किया गया है।



publive-image


MP News शाजापुर में बैंड बाजों के साथ निकली शोकयात्रा शाजापुर में गाय की शोकयात्रा शाजापुर में गाय की मौत mourns march in Shajapur with bands cow mourns in Shajapur Cow dies in Shajapur एमपी न्यूज
Advertisment