संदीप तेल उर्फ अग्रवाल हत्याकांड का शार्प शूटर इंदौर विजय नगर पुलिस की गिरफ्त में, प्रोटेक्शन वारंट पर अजमेर जेल से लाया गया

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
संदीप तेल उर्फ अग्रवाल हत्याकांड का शार्प शूटर इंदौर विजय नगर पुलिस की गिरफ्त में, प्रोटेक्शन वारंट पर अजमेर जेल से लाया गया

INDORE. इंदौर संदीप तेल हत्याकांड मामले में फरार चल रहा गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ बना को अजमेर जेल से गिरफ्तार कर किया गया है। प्रोटेक्शन वारंट पर पुलिस उसे इंदौर लाई है। जितेंद्र सुधाकर मराठा गिरोह का सदस्य है। उस पर राजस्थान मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 48 प्रकरण दर्ज है। गैंगस्टर को 10 दिनों की रिमांड  पर लिया गया है। पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद है। 



होटल में रची गई थी हत्या की साजिश



शूटर जीतू बना ने बताया था कि गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा (देवास) और देवीलाल जाट (निम्बाहेड़ा) से सुपारी लेकर संदीप तेल को गोली मारी गई थी। हत्या की साजिश मंदसौर हाईवे पर बने जाट के होटल में रची गई थी। वारदात में अविनाश उर्फ टार्जन, रोहित सूर्यवंशी सहित कई लोग शामिल थे। करीब 20 दिनों तक संदीप की घर, ऑफिस, फार्म हाउस आदि जगह रेकी की और विजय नगर थाने के पीछे स्थित आफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बदले शूटर जीतू को टुकड़ों में करीब 35 लाख रुपए मिले। मामले में देवीलाल जाट अभी भी फरार है और साउथ तुकोगंज क्षेत्र में रहने वाले एक हिंदूवादी के संपर्क में है। उसके पास स्वचलित राइफल भी है। जीतू ने कई राज्यों में लूट, हत्या, चोरी, अड़ीबाजी, तस्करी करना भी कुबूला था।



पांच जनवरी 2019 को की गई थी हत्या



पांच जनवरी 2019 को प्रापर्टी व्यवसायी संदीप तेल की विजय नगर क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने केबल व्यवसायी रोहित शेट्टी सहित छह लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा और करोड़ों रुपये के लेन-देन में हुए विवाद के बाद रोहित ने सुपारी किलर की मदद से संदीप की हत्या करवाई। वारदात के बाद रोहित फरार हो गया था। बाद में उत्तराखंड पुलिस ने उसे नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था।


MP News इंदौर पुलिस Indore Police Sandeep Tel murder case जितेंद्र उर्फ बना एमपी न्यूज शार्प शूटर संदीप तेल हत्याकांड jitendra alias ban sharp shooter
Advertisment