देव श्रीमाली, GWALIOR. चंबल में एक बार फिर डकैतों की हलचल दिखाई देने लगी है। श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र से बदमाशों ने 3 चरवाहों का अपहरण कर लिया और उनके बदले में 4-4 लाख रुपए फिरौती मांगने की बात सामने आई है। अपहरण की सूचना के बाद पुलिस बदमाशों की सर्चिंग के लिए जंगल में उतर गई है। चरवाहों का अपहरण धमकन गांव से हुआ है। बदमाशों की संख्या 8 बताई जाती है और उनके पास हथियार भी हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद एडीजी भी ग्वालियर से श्योपुर पहुंच गए हैं।
ऐसे हुई अपहरण की घटना
पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार गंजनपुरा गांव के गुड्डा बघेल, भत्तू बघेल और भूरापुरा गांव का रामसरूप यादव अपने साथी पप्पू बघेल, सियाराम बघेल, फेरन यादव और रतिराम के साथ रविवार को जंगल में मवेशी चराने के लिए गए थे। वे पशु चरा रहे थे इसी दौरान उन्हें जंगल में 8 हथियारबंद बदमाश मिल गए। उन्होंने हथियारों की दम पर उन्हें धमकाते हुए अपने कब्जे में ले लिया। डकैत पहले सातों चरवाहों को खदेड़कर जंगल में पैदल ले गए।
ये खबर भी पढ़ें...
4 चरवाहों को फिरौती का संदेश देकर भेजा
इसके बाद डकैतों ने सभी से पूछताछ की। इसके बाद पप्पू बघेल, सियाराम बघेल, फेरन यादव और रति राम को छोड़ दिया। छोड़े गए अपह्तों से बदमाशों ने कहा कि बाकी के 3 तभी छूटेंगे जब उन्हें चार-चार लाख रुपए मिल जाएंगे। चारों चरवाहे बदमाशों के चंगुल से मुक्त होकर आए और पूरी घटना विजयपुर थाने में पुलिस को बताई। जब इस बात की सूचना एसपी और एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा को मिली तो भी वे मौके पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस बल को भी जंगल में बदमाशों की सर्चिंग में उतार दिया है। हालांकि अभी तक पुलिस टीम को सफलता नहीं मिली है। एसपी का कहना है कि जल्द ही अपह्तों का पता लगा लेंगे और बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।