New Update
/sootr/media/post_banners/dbd88e42d4b52354bd4441021e35c6db8d48289fbc8416d81dfb891be8aacf67.png)
भोपाल. 10 सितंबर को बीजेपी के नेता शिव कुमार चौबे (Shiv kumar choubey) को निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने उन्हें राज्यमंत्री का भी दर्जा दिया है। दरअसल शिव चौबे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) के बाल सखा है। जब शिवराज युवा मोर्चा (BJYM) में काम करते थे तब शिव चौबे उनके साथ रहते थे। शिव कुमार चौबे को पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान माइनिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष बनाया गया था। जिसका दर्जा कैबिनेट मंत्री स्तर का होता है।
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us