दमोह में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग किया खंडित, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, दूसरी बार हुई ऐसी घटना

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग किया खंडित, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, दूसरी बार हुई ऐसी घटना

Damoh. दमोह जिले के हटा ब्लाक अंतर्गत आने वाले मडियादो के बालिका छात्रावास के पास बने भगवान शंकर के  मंदिर में रविवार रात असमाजिक तत्व द्वारा शिवलिंग पर पत्थर पटककर खंडित कर दिया गया। सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो उन्हें शिवलिंग खंडित मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। इस घटना के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए उधर घटना को देखते हुए पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गई है।




पहले भी हो चुकी ऐसी घटना




इस घटना में शिवलिंग पिंडी से लिपटा शेषनाग व नंदी की मूर्ति खंडित हो गई। मंदिर का निर्माण कराने वाले सेवाराम नामदेव ने बताया की सुबह जब वह मंदिर पहुंचे तो शिवलिंग के पास पत्थर पड़ा हुआ था व नंदी व शेषनाग की मूर्ति खंडित मिली।  सूचना के बाद मडियादो पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है। बता दे की ढाई साल पहले भी इस जगह पर शिवलिंग को खंडित करने का प्रयास किया जा चुका है।




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में विक्षिप्त युवक को अगवा कर हत्या , नर्मदा में मिला युवक का शव, सभी आरोपी गिरफ्तार



  • शराब की बोतल हुई बरामद




    मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक हाथ में पहनने वाला पीतल का कड़ा व शराब का खाली बोतल बरामद की है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है की किसी शराबी की यह हरकत है। फिलहाल पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है और जल्द आरोपी को पकड़ लेने की बात कह रही है। उधर गांव वालों ने पुलिस को अल्टिमेटम दिया है कि यदि जल्द आरोपी को गिरफ्तार न किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 



    ग्रामीणों का कहना है कि ढाई साल पहले भी जब शिवलिंग खंडित हुआ था, उस वक्त भी पुलिस ने आरोपी को पकड़कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। एक बार फिर शिवलिंग को निशाना बनाया गया है। लोगों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे चुप नहीं बैठेंगे। 






    पुलिस बल मौके पर तैनात घटना से आक्रोशित ग्रामीण शिवलिंग को किया खंडित police force deployed on the spot villagers angry with the incident Shivling was broken दमोह न्यूज़ Damoh News