शिवपुरी के कमलापुर गांव में आजादी के बाद भी नहीं बनी सड़क, एक युवक पदयात्रा कर सीएम को बताएगा परेशानियां

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
शिवपुरी के कमलापुर गांव में आजादी के बाद भी नहीं बनी सड़क, एक युवक पदयात्रा कर सीएम को बताएगा परेशानियां

मनोज भार्गव, SHIVPURI. शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील से खबर है। जहां ग्राम पंचायत अमरपुर देवरा के मजरा कमलपुरा के लोगों का कहना है कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन हम अभी तक गुलामों की तरह अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। क्योंकि हमारे घर तक पहुंचने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है और बरसात के समय में तो हम बिल्कुल भी घरों से बाहर नहीं निकल पाते हैं। 



बरसात के समय ग्रामीणों घर से नहीं निकल पाते      



यहां तक की बरसात के मौसम में स्कूली बच्चों को भी अपने ही घरों में ही दिन बिताने पड़ते हैं और किसी की डिलीवरी या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना हो तो पैदल ही लेकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच और सचिव पर भी आरोप लगाए हैं कि सरपंच-सचिव को कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक रास्ता नहीं बनवाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि हमने कई बार आला अधिकारियों को भी सूचना दी लेकिन अभी तक हमारे हालात जस के तस हैं।



ये खबर भी पढ़ें



ग्वालियर में महल से पैदल कैंसर पहाड़ी पहुंची प्रियदर्शनी सिंधिया, बोलीं- ये नाम डराता है इसे बदलें, पॉजिटिव फील वाला रखें



रोड के लिए गांव के युवक ने शुरू की पदयात्रा



दिसंबर के महीने में रास्ते से निकलना इतना मुश्किल है तो बरसात के मौसम में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं गांव के दीपक लोधी ने बताया कि हम ग्रामीण लोग पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है अब दीपक ने शिवपुरी से भोपाल तक पदयात्रा कर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने का मन बनाया है। जहां वो सीएम को सारी परेशानियां बताएगा। दीपक ने कहा कि जब तक मेरी सुनवाई नहीं होगी तब तक मैं वापस नहीं लौटूंगा। दीपक लोधी हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर पैदल भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने पैदल चल दिया है। 


MP News मध्यप्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश में सड़क के लिए ग्रामीण परेशान शिवपुरी के युवक की पदयात्रा शिवपुरी के कमलापुर गांव में सड़क नहीं मध्य प्रदेश में सड़क की हालत खस्ताहाल villagers upset for road MP Shivpuri youth padyatra kamlapur village no road Shivpuri Road condition Madhya Pradesh
Advertisment<>