शिवपुरी में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का कड़ा एक्शन, रिश्वतखोरी के आरोप में कोलारस तहसीलदार सस्पेंड

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
शिवपुरी में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का कड़ा एक्शन, रिश्वतखोरी के आरोप में कोलारस तहसीलदार सस्पेंड

shivpuri. मध्यप्रदेश के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया एक दिन के दौरे पर शिवपुरी पहुंचे। यहां उनका कड़ा एक्शन देखने को मिला। कोलारस तहसीलदार ज्योति लक्षकार पर अवैध उत्खनन के मामले में रिश्वतखोरी की शिकायत मिलने पर प्रभारी मंत्री ने तहसीलदार को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने अवैध उत्खनन रोकने का संकल्प लिया है और वे अपने संकल्प पर कायम है। अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।



ये है मामला



कोलारस के खरई रोड पर रहने वाले पीड़ित विक्रम राजावत ने कोलारस तहसीलदार ज्योति लक्षकार पर मुरम से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ने के एवज में 30 हजार रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। विक्रम ने इस मामले में पेट्रोल पंप समेत बाजार के सीसी फुटेज भी उपलब्ध कराए थे जिसमें तहसीलदार का वाहन और मुरम से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों दिखाई दे रहे हैं।



ये खबर भी पढ़िए...



हनुमानजी से प्रेरणा लेकर मुरैना के सलीम ने अपनाया हिन्दू धर्म, दीक्षा के बाद बन गए सुखरामदास



SDM समेत बीजेपी नेताओं से की थी शिकायत



पीड़ित ने इसकी शिकायत कोलारस एसडीएम समेत बीजेपी नेता हरिओम रघुवंशी को दर्ज कराई थी। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। बीजेपी नेता हरिओम रघुवंशी ने इसकी शिकायत प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से की जिसके बाद मंत्री ने कोलारस तहसीलदार को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने तहसीलदार रिश्वतखोरी मामले की जांच सक्षम अधिकारी से कराने की बात भी कही है।


मंत्री सिसोदिया का शिवपुरी दौरा MP News Kolapur Tehsildar gets angry Sisodia suspends Tehsildar Minister Mahendra Singh Sisodia action Minister Sisodia visit Shivpuri कोलापुर तहसीलदार पर गिरी गाज एमपी न्यूज सिसोदिया ने तहसीलदार को किया सस्पेंड मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक्शन