मनोज भार्गव, SHIVPURI. शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया एक दिवसीय दौरे पर आज यानी 13 नवंबर को पिछोर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। आमजन से भी रूबरू हुए। यहां बिजली विभाग से संबंधित शिकायत मिलने पर अनुउपस्थित रहे बिजली विभाग के डीई अंकुर गौतम को निलंबित कर दिया। वहीं मिशन 2023 की तैयारियों का जायजा लेते हुए कांग्रेस के कद्दावर नेता केपी सिंह पर हमला किया। उन्होंने कहा कि विधायक केपी सिंह पिछले चुनाव में महज दो हजार वोटों से जीत पाए थे इसलिए बीजेपी के लिए यह सीट बहुत महत्वपूर्ण है।
कांग्रेस को हराने की तैयारी
प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि राशन की दुकानों पर कांग्रेसियों का कब्जा है। पिछोर में जितने भी अधिकारी हैं, वह सब केपी सिंह के इशारे पर काम कर रहे हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ता राशन की दुकानों से कमाई कर रहे हैं। इसलिए उनकी कमाई की जड़ को तोड़ना है तो राशन की दुकानों पर अब बीजेपी के लोगों को आसीन होना होगा। इतना ही नहीं उन्होंने साफ किया कि वह आपके इलाके में आते रहेंगे और इलाके की समस्या और कार्यकर्ताओं की समस्या को लेकर भी संपर्क करूंगा।
पिछोर विधानसभा सीट पर बीजेपी की नजर
प्रभारी मंत्री के पिछोर दौरे से एक बात साफ हो गई है कि प्रभारी मंत्री की खनियाधाना में ससुराल है और उनका खनियाधाना के लोगों से सतत संपर्क है। ऐसे में पार्टी प्रभारी मंत्री सिसोदिया के संपर्कों के सहारे ही नैया को उबालने में लग गई है। आगे आने वाला समय ही बता पाएगा कि प्रभारी मंत्री के रिश्तेदारी और उनके संपर्क पिछोर विधानसभा सीट पर बीजेपी का परचम फेरा पाते हैं या नहीं।