MP न्यूज - शिवपुरी में पिता के सामने ही बेटे की ससुराल वालों ने की हत्या, 1 आरोपी  गिरफ्तार,बाकी फरार

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
MP न्यूज - शिवपुरी में पिता के सामने ही बेटे की ससुराल वालों ने की हत्या, 1 आरोपी  गिरफ्तार,बाकी फरार

मनोज भार्गव, SHIPURI. शिवपुरी जिले के करैरा थाना अंतर्गत एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां करेरा थाना अंतर्गत आने वाले मछावली गांव में एक युवक की उसके ससुराल वालों ने कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक गांव में अपने परिवार से मिलने आया था। तभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।



दीपावली पर घर आया था युवक



23 साल के युवक ने गांव की ही लड़की से 2 साल पहले लव मैरिज की थी। जिससे लड़की के परिजन नाराज थे। इसी को लेकर उन्होंने अपने दामाद की हत्या बंदूक के बट से पीट-पीट कर दी, इतने में सुसराल वालों का मन नहीं भरा तो उन्होंने गर्दन पर भी कुल्हाड़ी से कई बार किए। इससे  युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लव मैरिज के बाद युवक के परिजन उसे गांव नहीं आने दे रहे थे। लेकिन युवक दीपावली पर यहां आकर रहने लगा था और उसका घर आना जाना होने लगा था। 



आरोपियों ने युवक को पिलाई थी शराब



मृतक युवक के चाचा का कहना हैं कि युवक को पहले शराब पिलाकर 6-7 लेकर गये ओर वहां पर उसकी बन्दूक के बट से पिटाई की गई और कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी,इसकी शिकायत परिजन ने थाने में कराई है। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। 



7 आरोपियों पर केस दर्ज ,1 गिरफ्तार



वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि युवक ने 2 साल अपने गांव की युवती से प्रेम विवाह किया था। जिससे लड़की के परिजन नाराज चल रहे थे। दीपावली पर वो यहां आकर रहने लगा था, तभी मौका पाकर परिजनों ने युवक की निर्मम हत्या कर दी। युवक की एक बेटी भी हैं, 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक मेन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं शेष अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।


Love marriage had to be heavy in Shivpuri Son murdered in front of father in Shivpuri Murder in Shivpuri MP News एमपी न्यूज शिवपुरी में दामाद की हत्या शिवपुरी में प्रेम विवाह करना पड़ा भारी शिवपुरी में पिता के सामने बेटे की हत्या शिवपुरी में हत्या Son-in-law murdered in Shivpuri