इंदौर. 16 सितंबर को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इंदौर पहुंचे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) और केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन और कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे। इस राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना से प्रदेश में 245 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा। इसमें करीब 11 हजार 183 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि मैं एक महीने बाद फिर से निश्चित रूप से मध्यप्रदेश आउंगा। प्रदेश को एक लाख करोड़ की और नई परियोजना की सौगात दूंगा।
गडकरी ने किया टेस्ट ड्राइव
केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की प्रोग्रेस और गुणवत्ता देखने के लिए हेलिकॉप्टर से रतलाम जिले के जावरा पहुंचे। यहां उन्होंने करीब 1 घंटे तक एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। गडकरी ने 150 किलोमीटर तक गाड़ी चलाकर सड़क का टेस्ट ड्राइव लिया। उन्होंने कहा कि मैंने कॉन्ट्रैक्टर से कह दिया था कि अगर सड़क की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी, तो पेमेंट नहीं होगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे परियोजना
भारत माला (Bharatmala) परियोजना के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi–Mumbai Expressway) का निर्माण दिल्ली से मुंबई को जोड़ने के लिए किया जा रहा है। 1356 किलोमीटर कुल लंबाई वाले इस मार्ग के निर्माण के लिए सरकार ने 90 हजार करोड़ रुपए की राशि मंजूर की। इस परियोजना को जनवरी 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग मध्यप्रदेश समेत देश के पांच राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा।
उज्जैन और इंदौर सीधे दिल्ली, मुंबई से जुड़ सकेंगे
इस परियोजना का 245 किलोमीटर क्षेत्र मध्यप्रदेश में राजस्थान के रामगंज मंडी से प्रवेश करता हुआ मंदसौर (Mandsaur), रतलाम, झाबुआ जिले से गुजरता अनास नदी के पास गुजरात में प्रवेश करेगा। प्रदेश में 245 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे निर्माण पर 11 हजार 183 करोड़ रुपए का खर्च होगा। इस परियोजना के कारण झाबुआ, रतलाम, मंदसौर के साथ उज्जैन (Ujjain), इंदौर (Indore) भी दिल्ली और मुम्बई से सीधे जुड़ सकेंगे।
इन परियोजनाओं का लोकार्पण
1. भोपाल-ब्यावरा मार्ग, मुबारकपुर से ब्यावरा 4 लेन 97 कि.मी., 897 करोड़, भोपाल से ग्वालियर और राजस्थान की कनेक्टविटी बेहतर।
2. ग्वालियर से झांसी होकर खजुराहो तक 4 लेन 168 कि.मी. 2209 करोड़, धार्मिक स्थल ओरछा, दतिया, सोनगिर एवं दिल्ली से खजुराहो जाना-आना आसान।
3. बमीठा से सतना 2 लेन पेव्ड शोल्डर 98 कि.मी. 191 करोड़ दिल्ली से सतना ट्रेन से कम समय, 3 घंटे का समय व ईधन की बचत।
4. पेंच वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में जानवरों के नैंसर्गिक आवागमन हेतु फ्लाईओवर व 14 अंडरपास सहित 4 लेन (सिवनी-नागपुर मार्ग) 29 कि.मी., 968 करोड़ का निर्माण, फ्लाईओवर के निचले हिस्से को जंगल की तरह कलर किया गया है व साउंड और लाइट बैरियर लगाए गए हैं।
5. शुजालपुर से आष्टा तक 2 लेन पेव्ड शोल्डर, 44 कि.मी., 236 करोड़, शुजालपुर और आष्टा के बीच 2 घंटे का सफर अब केवल 45 मिनट में।
6. इंदौर 6 लेन बाईपास में स्ट्रीट लाइट व सर्विस रोड का निर्माण, 21 कि.मी., 83 करोड़, औद्योगिक क्षेत्र के कारण ट्राफिक घनत्व के दृष्टिगत सर्विस रोड का निर्माण, सड़क दुर्घटनाओं में कमी व यातायात सुगम।
7 - इंदौर-बैतूल, रातापानी वाइल्ड लाइफ-गुलगंज,अमानगंज-पवई- कटनी, डिंडौरी-शहडोल, पिछोर-बिनारा, श्योपुर-सवाई माधोपुर सहित कई सड़कों का मजबूतीकरण, 310 कि.मी., 152 करोड़।
इन प्रोजेक्ट्स का भूमि-पूजन
1. माछलिया घाट का शेष 4 लेन कार्य (इंदौर झाबुआ मार्ग), 16 कि.मी., 323 करोड़
2. बलवारा से बोरगांव मार्ग -4 लेन, 98 कि.मी., 1,868 करोड़
3. माधव नेशनल पार्क का शेष 4 लेन कार्य (ग्वालियर से शिवपुरी मार्ग), 6 कि.मी., 178 करोड़
4. नौरादेही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का शेष 4 लेन कार्य (जबलपुर से भोपाल मार्ग), 12 कि.मी., 176 करोड़
5. भोपाल में फ्लाईओवर (CRIF (भोपाल चौराहा से इंदिरा गांधी चौक), 2 कि.मी., 155 करोड़
6. सागर से मोहारी -4 लेन मार्ग (सागर से छतरपुर खण्ड पर), 42 कि.मी., 791 करोड़
7. बमीठा से खजुराहो मार्ग -4 लेन, 10 कि.मी., 73 करोड़
8. रीवा से बेला मार्ग-4 लेन, 13 कि.मी., 337 करोड़
9. सतना से मैहर मार्ग -2 लेन मय पेव्ड शोल्डर, 39 कि.मी., 615 करोड़
10. अटारघाट से सबलगढ़ मार्ग -2 लेन,107 कि.मी., 154 करोड़
11. सड़क मजबूतीकरण का कार्य बालाघाट, नैनपुर, मंडला, डिंडौरी, शहडोल, टीकमगढ़, पृथ्वीपुर, ओरछा, शाहगढ़, खलघाट, कतरावाद, खरगोन, 244 कि.मी., 145 करोड़।