BHOPAL. सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से कहा कि प्रदेश में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक हर गांव में विकास यात्रा निकाली जाएगी। विकास यात्रा के दौरान प्रमुख विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्रियों को अपने जिले में विकास यात्रा की तैयारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक और अन्य जन-प्रतिनिधि भी यात्रा में शामिल रहेंगे। कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों के बारे में प्रदेश सरकार के प्रवक्ता मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी-
आंगनवाड़ी केन्द्रों में होगी बिजली की व्यवस्था
प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में विभागीय निर्मित, निर्माणाधीन और भविष्य में बानए जाने वाले वाले 31 हजार 425 भवनों में बिजली व्यवस्था की जाएगी। इस काम को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा प्रदेश के करीब 32 हजार आंगनवाड़ी भवनों में आगामी तीन सालों में 79 करोड़ की लागत से बिजली प्रदाय कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया।
गांधी मेडिकल कॉलेज के लिए राशि बढ़ाई
भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में बन रहे 2 हजार बेड के अस्पताल के लिए राशि बढ़ाकर 507 करोड़ 12 लाख रूपए की गई।
डिप्टी कलेक्टर के पद बढ़ेंगे
डिप्टी कलेक्टर पद की संख्याओं को लेकर कैबिनेट में चर्चा हुई, कैबिनेट ने तहसीलदार, अधीक्षक, भू-अभिलेख से डिप्टी कलेक्टर पद पर प्रमोशन के लिए आवश्यकतानुसार पद बढ़ाने का फैसला लिया।इसके अलावा कैबिनेट में अन्य कई प्रमुख फैसले हुए। बैठक में हाईकोर्ट की अनुशंसा के क्रम में मध्यप्रदेश उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती तथा सेवा की शर्तें) नियम 2017 के नियम-15 में संशोधन की अधिसूचना जारी की जाने का निर्णय लिया।