शिवराज कैबिनेट में दूसरी बार टला बिना हैलमेट वाहन चलाने पर जुर्माना बढ़ाने का प्रस्ताव, मंत्रियों ने दिया चुनाव का हवाला

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
शिवराज कैबिनेट में दूसरी बार टला बिना हैलमेट वाहन चलाने पर जुर्माना बढ़ाने का प्रस्ताव, मंत्रियों ने दिया चुनाव का हवाला

BHOPAL. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट (Cabinet)  की बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।  इसकी जानकारी एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है। बैठक में रोजगार के अवसरों पर ज्यादा फोकस दिया है, साथ ही ज्यादातर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने वाली योजनाओं पर फैसला लिया गया है लेकिन इस बैठक में  बिना हेलमेट वाहन चलाने पर जुर्माना बढ़ाने के फैसले पर सहमति नहीं बन पाई। फिलहाल कैबिनेट को वापस भेज दिया गया। इन विषय पर सीएम शिवराज और मंत्रियों के बीच काफी बातचीत हुई लेकिन सहमति नही बन पाई। मप्र में रोड सेफ्टी के तहत लेकर यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना में बढ़ोतरी प्रस्तावित थी लेकिन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगामी चुनाव को देखते दुए इस पर दोबारा विचार करने की बात कही। इसमें मुख्य रूप से हेलमेट न पहनने पर जुर्माना 250 से बढ़ाकर 500 रुपये का प्रस्ताव था। इस विषय पर न केवल गृहमंत्री नरोत्तम मंत्री बल्कि लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने भी चुनावों को हवाला देते हुए अभी लागू न करने की बात कही। बाद में अन्य सहयोगी मंत्रियों ने भी यही राय रखी। हालांकि सीएम शिवराज ने 3 बार इस संबंध में चर्चा की लेकिन सहमति नहीं बन पाई और आखिरकार इसे वापस कैबिनेट में भेज दिया गया और पुन: रिवाइस करने के बाद लागू करने का निश्चिय किया गया। मंत्रियों का साफ तौर पर कहना था कि जुर्माना बढ़ाने से जनता नाराज हो सकती है।   




सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ शुरू हुई। गृहमंत्री ने बैठक में मंजूरी मिले प्रस्तावों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में अन्नदूत योजना के तहत 888 बेरोजगार युवाओं को लाभ दिया जाएगा।  इसमें ठेकेदारों के बजाय राशन की सप्लाई बेरोजगार युवा करेंगे।  इसके साथ ही राशन दुकानों के कमिशन को 70 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये क्विंटल कर दिया है।  ग्रामीण क्षेत्र उचित मूल्य की दुकाने जहां 200 से अधिक राशनकार्ड वहां पूर्णकालिक विक्रेता को 10 हज़ार 500 रुपये महीना दिया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट में नरवई को रोजगार से जोड़ने की योजना को भी मंजूरी भी मिली है। फसल कटने के बाद नरवई को जलाने से रोकने के लिए सरकार ने भूसा बनाने वाले सामान्य और छोटे किसानों को 50 %, बड़े किसानों को 40% सब्सिडी देगी साथ ही गौ शाला को 40 % सब्सिडी दी जाएगी।  



 इन प्रस्तावों को मिली हरी झंडी




  •  जिन पंचायतों में दुकाने नहीं वहां दुकानें खोलने के लिए छह हज़ार रुपये प्रति माह देगी सरकार


  • इंदौर उज्जैन के टोल टैक्स के मांग को भी दी गई मंजूरी.

  •  मप्र भवन विकास निगम के लिए 158 पदों के लिए कार्योत्तर स्वीकृति 13 नवीन पदों का किया गया सृजन.

  • मुख्यमंत्री मछली विकास योजना के अंतर्गत छोटे मत्स्य पालन को के लिए 100 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया.

  •  आज दमोह बड़वानी छतरपुर राजगढ़ सिंगरौली और विदिशा के लिए में नवीन आदर्श महाविद्यालयों के लिए 336 शैक्षणिक 200 अशैक्षणिक कुल 536 नवीन पदों का निर्माण 12658 लाख रुपये की कैबिनेट ने दी स्वीकृति.

  •  चिकित्सा महाविद्यालय में निर्माण और अनुरक्षण कार्य के सिविल विंग को दी गई मंजूरी. 121 नए पदों के सृजन की दी गई है स्वीकृति.

  •  अब डॉक्टर्स केवल मरीजों के इलाज पर ध्यान देंगे. अन्य व्यवस्थाओं के लिए इन पदों द्वारा चयनित व्यक्ति को दी जाएगी जिम्मेदारी.

  • सीएम राइस जनजाति कार्य विभाग की 23 सीएम राइज योजनाओं को प्रसास्ती स्वीकृति दी गई.

  •  रीवा की हवाई पट्टी को भी जमीन देने का निर्णय.

  •  जीएसटी प्रणाली लागू होने पर उद्योग संबंधी नीति 2014 विक्रय की गणना को भी के प्रस्ताव पर भी दी गई सहमति



  • कैबिनेट के बाद मंत्रियों को दिया भोज



    कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह ने सभी मंत्रियों को भोज जिया। इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव के संबंध में विस्तार से चर्चा की। साथ ही उनसे इस संबंध में सुझाव मांगते हुए सरकार के अब तक के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। इसके अलावा सीएम शिवराज ने 15 नबंबर को मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस को लेकर तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की। 


    Shivraj cabinet meeting shivraj cabinet decisions shivraj cabinet meeting 2022 Focus on employment in Shivraj cabinet meeting   शिवराज कैबिनेट बैठक शिवराज कैबिनेट बैठक 2022 शिवराज कैबिनेट बैठक के फैसले शिवराज कैबिनेट के प्रस्ताव बिना हेलमेट पर जुर्माना वृ्द्धि