भोपाल. 28 सितंबर को मंत्रालय में शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कैबिनेट ने 12 स्टेट मार्गों पर टोल टैक्स (Toll Tax) लगाने का फैसला लिया है। हालांकि, इसमें यात्रों वाहनों को छूट दी गई है, सिर्फ व्यावसायिक वाहनों पर ही टोल टैक्स देना होगा। इसी तरह प्रदेश में आंगनबाड़ियों के लिए पोषण आहार तैयार करने वाले 7 प्लांट्स का संचालन एमपी एग्रो से वापस लेकर स्व सहायता समूहों को देने का फैसला कैबिनेट ने लिया है। साथ ही आज कैबिनेट की बैठक में 1250 मीट्रिक टन धान को विक्रय की अनुमति दी गई है।
पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन को मंजूरी
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग के विशेष संदर्भ में उनके सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन करने और राज्य सरकार को आवश्यक सुझाव एवं अनुशंसाएं प्रस्तुत करने के लिए मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के गठन को मंजूरी दी है।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं https://t.co/Szo95tKk54
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 28, 2021
पोषण आहार प्लांट का संचालन
कैबिनेट ने प्रदेश के सात पोषण आहार संयंत्रों को स्व-सहायता समूहों को सौंपने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है। गौरतलब है कि प्रदेश के 97 हजार 135 आंगनबाड़ी केंद्रों में रजिस्टर्ड 6 माह से 3 साल के बच्चों, गर्भवती-धात्री माताओं और किशोरियों को टेकहोम राशन (THR) दिया जाता है। अब यह राशन बनाने का काम एमपी एग्रो की जगह स्व सहायता समूह करेंगे। मंत्री मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट के इस फैसले से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।
इन रोड़ पर लगेगा टोल टैक्स
मंत्री मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के 12 सड़कों पर टोल टैक्स का कैबिनेट ने फैसला लिया है। कार, गाड़ी और किसानों के वाहनों से टैक्स नहीं लिया जाएगा। ये मार्ग है (भोपाल- बैरसिया- सिरोंज मार्ग, सिवनी- कटंगी मार्ग, नागदा-धार मार्ग, जबलपुर- पाटनशाह मार्ग, नीमच-मरासा मार्ग, शाजापुर-अकोदिया मार्ग, गंजबासौदा-सिरोंज मार्ग, बालाघाट-बैहरमार्ग, खंडवा-मूंदी मार्ग, इंदौर-देवालपुर मार्ग, बुराड़ी-अमरकंटक मार्ग, आगर-जावरा मार्ग)