जबलपुर में बरगी के कार्यक्रम में आए शिवराज, लेकिन स्थानीय विधायक को न्योता नहीं, सोशल मीडिया पर सीएम से पूछ लिए 9 सवाल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में बरगी के कार्यक्रम में आए शिवराज, लेकिन स्थानीय विधायक को न्योता नहीं, सोशल मीडिया पर सीएम से पूछ लिए 9 सवाल

Jabalpur. जबलपुर में रानी अवंति बाई लोधी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर बरगी विधानसभा के कांग्रेस विधायक संजय यादव ने निशाना साधा है। दरअसल उनकी विधानसभा में आयोजित समारोह में उन्हें ही आमंत्रित नहीं किया गया। जिससे नाराज विधायक संजय यादव ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने बरगी क्षेत्र से जुड़े 9 सवाल सीएम शिवराज सिंह चौहान से पूछे हैं। 





यह है सवालों के खत का मजमून





माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी आप मेरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरगी नगर पधार रहे हैं, आपका स्वागत वन्दन अभिनन्दन करता हूँ। लेकिन हैरानी की बात है कि मुझे आपके कार्यक्रम में आमंत्रित नही किया गया, क्योंकि आपको डर होगा कहीं मैं आपसे जनता की मांग ना रंख दूँ , पिछले 18 वर्षाे में आपको बरगी की याद आई चलो अच्छी बात है देर आये दुरुस्त आये।



★ आप चाहें तो बरगी तहसील भी मात्र  3 दिनों में चालू हो सकती है बस कैबिनेट की मुहर लगना है क्या आप बरगी तहसील चालू कराने का कार्य करेंगे.? 



★ मेरा प्रश्न आपसे है कि आप जहां आ रहे हैं क्या वहीं बरगी नगर हरदुली में प्रस्तावित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करने का कार्य करेंगे ?



★ बरगी अस्पताल 30 बिस्तरीय जो कि पूर्णतः बना हुआ है क्या उसमें स्टाफ नियुक्ति कर शुरू करने का कार्य करेंगे ? 







  • यह भी पढ़ें 



  • जबलपुर आ रहे बागेश्वरधाम सरकार, करीब 8 लाख लोगों का लगेगा जमावड़ा, रेलवे अस्थाई स्टापेज देने पर कर रहा विचार






  • ★ क्या बड़ा देव उदवन परियोजना लिफ्ट इरिगेशन का कार्य प्रारंभ कर सिंचाई का साधन उपलब्ध करने का कार्य करेंगे ?



    ★ क्या आप बरगी महाविद्यालय में अन्य संकाय संचालन करने का कार्य करेंगे ?



    ★ क्या शहपुरा चरगवां में स्वीकृत नवीन महाविद्यालय संचालन करने का कार्य करेंगे ? 



    ★ क्या आप चरगवां में 30 बिस्तरीय अस्पताल प्रदान करेंगे.? 



    ★ बड़ादेव आदिवासी देव स्थल के कार्य में 99 लाख राशि कटौती की गई है क्या उस राशि को दोबारा रिलीज करने का कार्य करेंगे ?



    ★ बरगी विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर शाला भवनों के पुनर्निर्माण को 1 वर्ष में हमने स्वीकृत कराएं हैं उनको आपने बंद कर दिए क्या इन्हें पुनः शुरू करने का कार्य करेंगे..? 



    आपके सकारात्मक जवाब व इन सभी जनहितकारी कार्यों की स्वीकृति की प्रतीक्षा में...!





    पहले भी हो चुका है ऐसा







    बात कुछ साल पहले की है। जबलपुर में आईटी पार्क की सौगात देने सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे। उस कार्यक्रम में भी स्थानीय विधायक तरूण भनोत को अधिकारियों ने आमंत्रण पत्र भिजवाना मुनासिब नहीं समझा था। जिसके बाद तरुण भनोत ने बीच कार्यक्रम में इस बात पर नाराजगी व्यक्त की थी। अब यही सब बरगी विधायक संजय यादव ने किया है, हालांकि वे बिन बुलाए कार्यक्रम में गए नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए अपना विरोध प्रगट किया। 



    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Congress MLA Sanjay Yadav asked questions to CM on social media was not invited in the ceremony कांग्रेस विधायक संजय यादव सोशल मीडिया पर सीएम से पूछे सवाल समारोह में नहीं बुलाया गया