जशपुर हिट एंड रन केस: तस्करों को बचाने के आरोप पर कमलनाथ पर भड़के शिवराज

author-image
एडिट
New Update
जशपुर हिट एंड रन केस: तस्करों को बचाने के आरोप पर कमलनाथ पर भड़के शिवराज

भोपाल. छत्तीसगढ़ के जशपुर में 15 अक्टूबर को हिट एंड रन के केस पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि भक्तों को रौदने वाले तस्कर बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता है। वहीं, इन आरोपों को निराधार बताकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कमलनाथ (Kamalnath) पर तीखा बयान दिया है। उन्होंने जशपुर (Jashpur) की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर कहा कि कमलनाथ जी को शर्म आनी चाहिए, उन्हें अनर्गल आरोपों के अलावा और कुछ नहीं मिलता है, जो व्यक्ति है वो पकड़े गए हैं। सिंगरौली (Singrauli) में उनके घरों पर भी छापा मारा गया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया आरोपों का खंडन

जशपुर में हिट रन के केस की घटना के दोनों आरोपी तस्कर सिंगरौली जिले के हैं। इस घटना के सामने आने के बाद से ही आरोप लग रहे थे कि दोनों आरोपी भाजपा कार्यकर्ता है। इन आरोपों का खंडन करते हुए सिंगरौली के बीजेपी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने कहा कि उनके बीजेपी कार्यकर्ता होने के आरोपों को मैं पूर्णत खंडन करता हूं क्योंकि वो न तो किसी पद पर कार्यरत है और न ही पार्टी की सदस्यता उनके पास है। इसके अलावा प्रशासन से मांग करता हूं कि इन तस्करों (Smugglers) पर कार्रवाई की जाए। 

सीएम भूपेश का शिवराज पर निशाना

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से छत्तीसगढ़ की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। इस ट्वीट का जवाब देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश के दोनों आरोपी गांजा लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। इस मामले की जांच जारी है। नशे की तस्करी में मध्यप्रदेश में इनको कौन संरक्षण दे रहा है, यह भी जांच जरूरी है। वहीं, सीएम शिवराज ने इन आरोपों पर कहा कि कांग्रेस का विकास से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें कोई ऐसी चीज मिल जाए, जिससे मुझे बदनाम कर सके। 

जशपुर हिट एंड रन केस

छत्तीसगढ़ के जशपुर में तेज रफ्तार कार ने दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को कुचल दिया। कार की टक्कर से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना जशपुर के पत्थलगांव की है। इस घटना के बाद लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कार में गांजा भरा हुआ था। कार चलाने वाले दोनों तस्कर मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के थे। 

सिंगरौली में छापेमारी

सिंगरौली जिले के रहने वाले दोनों आरोपी बबलू और शिशुपाल की पहचान होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम सिंगरौली पहुंची, जहां पर सिंगरौली पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से दोनों गांजा तस्करों के घर की तलाशी की गई। पुलिस को छापे में गांजा बेचने से संबंधित कुछ सुराख मिले हैं। 

The Sootr jashpur hit and run shivraj and kamalanath singrauli smugller जशपुर की घटना जशपुर पर राजनीति सिंगरौली के तस्कर