शिवराज सरकार ने खोला खजाना, आचार संहिता के पहले 30 हजार करोड़ के टेंडर जारी

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
शिवराज सरकार ने खोला खजाना, आचार संहिता के पहले 30 हजार करोड़ के टेंडर जारी

Bhopal. नगरीय निकायों में सरकार ने जनता के विकास के कामों के लिए 30 हजार करोड़ से ज्यादा के टेंडर जारी किए हैं। सरकार को पता है कि आचार संहिता लगने वाली है, बारिश से पहले होने वाले सड़कों के निर्माण, मरम्मत और विकास कार्यों को कराने में चुनाव आचार संहिता आड़े नहीं आएगी। साथ ही विकास कार्यों के संबंध में किसी तरह से राजनीतिक कार्यक्रम नहीं किए जा सकेंगे। इसके साथ जिनके टेंडर और वर्क ऑर्डर जारी हो गए हैं, उन्हें भी आचार संहिता के चलते नहीं रोका जाएगा।



आचार संहिता के पहले खोला खजाना



आचार संहिता लागू होने से पहले जारी टेंडर पर चुनाव के दौरान विकास और निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगाई जा सकेगी। इसके अलावा पीएम आवास भी जिनके स्वीकृत हो गए हैं, उन्हें राशि देने और निर्माण कार्य कराने में आचार संहिता का कोई प्रभाव नहीं होगा। लेकिन इन विकास कार्यों के संबंध में किसी तरह से राजनैतिक कार्यक्रम नहीं किए जा सकेंगे। पंचायतों में भी मनरेगा और सड़क तथा अन्य सार्वजनिक निर्माण कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं, जिसे नहीं रोका जाएगा। नगरीय निकायों में सड़कों की हालत सबसे ज्यादा खराब है, कई जगह सड़कों को खोदकर ही सीवरेज और पानी की पाइप लाइन डाली गई। बारिश से पहले इन्हें दुरुस्त नहीं किया गया, तो सड़कों में पानी जमा होने लगेगा।



कोरोना के चलते नहीं हुए सड़कों के पेंचवर्क



कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष से सड़कों के पेंच वर्क नहीं हो पाए हैं। इस वर्ष भी अगर सड़कों के निर्माण और पेंचवर्क नहीं हुए तो बारिश के दौरान सड़कों से वाहन निकालना मुश्किल हो जाएगा, खास तौर पर शहरी क्षेत्र की सड़कों से। नगरीय निकायों में सड़कों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। क्योंकि कई जगह सड़कों को खोदकर ही सीवरेज और पानी की पाइप लाइन डाली गई है। इन्हें अगर बारिश से पहले दुरुस्त नहीं किया गया तो सड़कों में पानी जमा होने लगेगा।


MP News Development मध्यप्रदेश न्यूज आचार संहिता निकाय चुनाव आचार संहिता code of conduct Tenders Development Works टेंडर निकाय चुनाव Local Body Election विकास कार्य