शिवराज सरकार का निर्णय- जंगली जानवरों के हमले में मौत होने पर परिजन को 8 लाख मिलेंगे, साहित्यकार-कलाकारों को 1 लाख तक की मदद

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शिवराज सरकार का निर्णय- जंगली जानवरों के हमले में मौत होने पर परिजन को 8 लाख मिलेंगे, साहित्यकार-कलाकारों को 1 लाख तक की मदद

BHOPAL. जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वालों के परिजनों को अब मुआवजा मिलेगा। मध्यप्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों से होने वाली जनहानि पर अनुग्रह राशि 4 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर दी है। 





दमोह कॉलेज में इतने करोड़ की मंजूरी





दमोह में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 266.78 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इस कॉलेज में MBBS की 100 सीटें होंगी। मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग में ये फैसले हुए।





ये खबर भी पढ़िए....











MP पावर जनरेटिंग कंपनी को इतने करोड़ 





बैठक के बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के रेनोवेशन और मॉडिफिकेशन के लिए 85.35 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। इस रकम से पावर ग्रिड सिस्टम में सुधार और अपग्रेडेशन किया जाएगा। 





साहित्यकार-कलाकारों को 1 लाख तक की मदद





वहीं साहित्यकारों, कलाकारों को अब 1 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी। साहित्यकारों, कलाकारों की गंभीर बीमारी से या दुर्घटना में मौत हो जाती है तो ऐसे मामलों में मदद के लिए संस्कृति विभाग के आर्थिक सहायता कल्याण कोष में संशोधन किया गया है। नर्मदा घाटी परियोजना में 6474 अस्थाई पदों को स्थाई करने का भी कैबिनेट ने फैसला लिया है। स्टार्टअप नीति में संशोधन के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है।







MP News एमपी न्यूज शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN MP cabinet decision Shivraj government's decision wild animal death case मप्र कैबिनेट के फैसले शिवराज सरकार का निर्णय जंगली जानवर मौत मामला