शिवराज सरकार ने एक लाख पदों पर भर्ती को लेकर निकाला आदेश, 50 पोस्ट खाली होने पर एक बार में होगी नियुक्ति

author-image
Harmeet
New Update
शिवराज सरकार ने एक लाख पदों पर भर्ती को लेकर निकाला आदेश, 50 पोस्ट खाली होने पर एक बार में होगी नियुक्ति

BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार ने एक लाख खाली पदों पर नियुक्तियां करने को हरी झंडी दे दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने क्लास-3 में खाली एक लाख पदों पर अपॉइंटमेंट करने के लिए 16 नवंबर को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक, ऐसे संवर्ग जिनमें 50 खाली पद हैं, उनमें नियुक्तियां एक बार में ही की जाएंगी।



publive-image





publive-image


MP News एमपी न्यूज Shivraj Singh Chouhan Govt one lakh appointments in mp mp govt order for one lakh posts शिवराज सिंह चौहान सरकार मध्य प्रदेश में एक लाख नियुक्तियां एक लाख पदों पर एमपी सरकार का ऑर्डर