BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार ने एक लाख खाली पदों पर नियुक्तियां करने को हरी झंडी दे दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने क्लास-3 में खाली एक लाख पदों पर अपॉइंटमेंट करने के लिए 16 नवंबर को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक, ऐसे संवर्ग जिनमें 50 खाली पद हैं, उनमें नियुक्तियां एक बार में ही की जाएंगी।
![publive-image publive-image]()
![publive-image publive-image]()