सागर. जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के सेमरा लहरिया में 16 सितंबर को प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक राहुल यादव को जिंदा जलाने का मामला सामने आया था। जिसमें युवक की मौत हो गई थी, जबकि युवती गंभीर रुप से झुलस गई थी। दो पक्षों का यह विवाद जातीय संघर्ष ने बन जाए, इस कारण सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने इस मामले की सीबीआई (CBI) जांच के निर्देश दिए है। साथ ही आग से जली युवती को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी। इसकी जानकारी 29 सितंबर को सागर कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी (SP) अतुल सिंह ने प्रेस वार्ता में दी।
ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल CM से मिला
युवक की मौत के बाद आरोपियों के घर गिराने की कार्रवाई से नाराज ब्राह्मण समाज के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम शिवराज से मिला। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। जिसके बाद सीएम ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के निर्देश दिए। बता दें कि राहुल यादव अपनी कथित प्रेमिका के घर के आंगन में संदिग्ध अवस्था में झुलसा हुआ मिला था। मृतक ने अपनी मृत्यु पूर्व कथन में कहा था कि उसे उसकी कथित प्रेमिका के पिता तथा भाइयों ने तेल डालकर आग लगा दी है इसी आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
ब्राह्मण समाज ने बुलाई पंचायत
ब्राह्मण समाज ने आरोपियों के मकान गिराए जाने तथा बिना जांच के शीघ्रता में मामला दर्ज किए जाने के विरोध में एक बड़े प्रदर्शन का आयोजन कल 30 सितंबर को किया है। इस प्रदर्शन में सागर (Sagar), दमोह (Damoh), छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्नाा सहित उत्तरप्रदेश से भी ब्राह्मण समाज के लोगों के आने की जानकारी मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग यहां आएंगे। शहर में कई जगह ऑटो के माध्यम से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है। ब्राह्मण समाज के अलावा अन्य संगठनों ने भी पुलिस व प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए ब्राह्मण समाज को समर्थन देने की बात कही है।