भोपाल में अफसरों से बोले शिवराज- तनाव भी अजीब चीज है, बिना बात के आ जाता है, काम करें परिणाम को लेकर तनाव में ना रहें

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल में अफसरों से बोले शिवराज- तनाव भी अजीब चीज है, बिना  बात के आ जाता है, काम करें परिणाम को लेकर तनाव में ना रहें

BHOPAL. आईपीएस अफसरों की मीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस मीट के उद्घाटन में सीएम ने इशारों में बहुत गंभीर बात की। सीएम की इस बात के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि ये तनाव भी बड़ा अजीब शब्द है, बिना बात के हम तनाव में रहते हैं, इसलिए हम काम करें परिणाम को लेकर तनाव में न रहें। बात गीता की है लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि सीएम ने ये बात कानून व्यवस्था में लगे आईपीएस के लिए कही या फिर प्रदेश में चल रही राजनीतिक स्थिति को लेकर नेताओं को नसीहत दी। 



पुलिस ठान ले तो अपराधी की दम नहीं 



सीएम ने पुलिस अफसरों से कहा कि यदि हम जिद ठान लें तो अपराधी की दम नहीं कि वो दिख जाए। हमें दृढ़ता से काम करने की जरुरत है। सीएम ने कहा कि रेप करने वाले अधिकतर परिचित होते हैं। महिलाएं सुरक्षित रहें ये सबकी जिम्मेदारी है। महिलाओं का गुम होना भी चिंताजनक है। प्रदेश की पुलिस कई राज्यों में सबसे उपर मानी जाती है। कोरोना में भी पुलिस ने कफन बांधकर काम किया है। 



संभल कर रहें,कमरे में किए गए काम भी बाहर आ जाते हैं 



सीएम ने अफसरों को आज की सोशल मीडिया को लेकर नसीहत भी दी। सीएम ने कहा कि वे संभलकर काम करें। आज सोशल मीडिया का जमाना है इसलिए कोई चीज छिपी हुई नहीं है। अकेले ​में किए गए काम और बातें भी तत्काल वायरल हो जाती हैं। इसलिए कमरे के अंदर भी खुद को अकेला न समझें। 



नशा अकेले नशाबंदी से बंद नहीं हो सकता 



सीएम ने कहा कि अवैध नशे के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाना है। इसके पीछे कोई भी संरक्षण हो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हो। सीएम ने कहा कि नशाबंदी, करने से नशा खत्म नहीं हो सकता। इसे धीरे-धीरे खत्म करना पड़ेगा। इसके लिए सरकार लगातार जन जागरुकता का काम कर रही है जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। 




— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 4, 2023



अवैध धंधों में बंधे हुए का शब्द नहीं आना चाहिए 



सीएम ने इशारों में पुलिस को गंभीर हिदायत भी दी। सीएम ने कहा कि कई बार ये बात सुनने में आती है कि अवैध धंधे इसलिए चल रहे हैं क्योंकि बंधे हुए हैं यानी पुलिस को पैसे बंधे हुए हैं। इस तरह का सिस्टम ठीक नहीं है। अवैध धंधों को बंद करने के लिए सख्त कार्रवाई करें। 



बुलडोजर कोई नाटक नहीं है



सीएम ने पुलिस को बुलडोजर पर समय समय पर उठते सवालों पर भी बहुत स्पष्ट मंशा बताई। सीएम ने कहा कि बुलडोजर अभियान कोई नाटक नहीं है। यह अपराध की कमर तोड़ने के लिए है। सीएम ने कहा कि अब तो कई अपराधी बुलडोजर के डर से आत्म समर्पण कर देते हैं। 



पुलिस अफसर अपने बच्चों को समय दें 



सीएम ने एक व्यवहारिक बात भी समझाई। सीएम ने कहा कि पुलिस अफसरों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है इसलिए वे उसमें व्यस्त रहते हैं लेकिन वे एक पिता-माता भी हैं। अपनी जिम्मेदारियों के साथ अपने बच्चों को समय दें ताकि वे एकाकी जीवन व्यतीत न करें। खासतौर पर वे अफसर जिनके बच्चे छोटे हैं वे बच्चों के लिए समय निकालें। सीएम ने कहा कि मैने भी अपने बच्चों को समय देने की पूरी कोशिश की है। कई बार एकाकी जीवन में बच्चे राह भटक जाते हैं इसलिए उनका भी पूरा ध्यान रखें।


भगवत गीता कोरोना काल में पुलिस मध्यप्रदेश आईपीएस मीट Bhagwat Geeta Police in Corona period Madhya Pradesh IPS Meet CM Shivraj Singh Chouhan मध्यप्रदेश की राजनीति सीएम शिवराज सिंह चौहान Politics of Madhya Pradesh