BHOPAL. यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद के गुर्गों के ठिकानों पर जमकर बुलडोजर चल रहे हैं। तो वहीं मध्यप्रदेश में भी शिवराज सिंह के बुलडोजर जमकर चल रहे हैं। यूपी के तर्ज पर एमपी में भी माफिया के खिलाफ शिवराज का बुलडोजर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना की जाएं तो मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह का बुलडोजर तेज गति से माफिया की कमर तोड़ने में लगा हुआ है।
यूपी में माफिया पर चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की बीच बाजार हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद आरोपियों और उनके समर्थकों पर लगातार योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चल रहा है। आरोपियों के मकानों को जमींदोज किया जा रहा है। इसी कार्रवाई को लेकर अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगातार हो रही है।
शिवराज के बुलडोजर से मुक्त हुई 23000 हेक्टेयर जमीन
माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात की जाए तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुलडोजर के उपयोग के मामले में काफी आगे नजर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में साल 2022 में 23000 हेक्टेयर भूमि माफियाओं के कब्जे से मुक्त मुक्त कराई गई है। मुक्त कराई गई इन जमीनों पर सुराज कालोनियों का निर्माण हो रहा है।
मध्य प्रदेश में इन भू माफियाओं पर हुई कार्रवाई
- कलखेड़ा गांव में भूमाफिया इसरार खान, प्रताप राजवंश, श्याम सिरोनिया से 100 करोड़ रुपए मूल्य की 40 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई।