BHOPAL. कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, एसपी कॉन्फ्रेंस 31 जनवरी, मंगलवार को मंत्रालय में हुई। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभागवार विकास कार्य और योजनाओं की समीक्षा की। योजनाओं के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग की दृष्टि से यह कॉफ्रेंस काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी।
ये खबर भी पढ़ें...
वे प्रमुख विषय, जिनकी सीएम समीक्षा करेंगे
- पेसा नियम 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा
कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज ने की टीम मध्यप्रदेश की प्रशंसा
सीएम शिवराज ने अधिकारियों की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि 'हम वो लोग हैं, जिनके पास जनता की जिंदगी बदलने का सौभाग्य मिला है, आप शासन के प्रतिनिधि हैं, आपका अच्छा कार्य देखकर मन में आनंद और प्रसन्नता होती है। हम लोगों की जिंदगी बदलने के लिए काम कर रहे हैं। आप साधारण नहीं, मध्यप्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। आप प्रदेश की 8.50 करोड़ नागरिकों में से चुनिंदा लोग हैं, 52 कलेक्टर,10 कमिश्नर, वल्लभ भवन के सीनियर अफसर हैं। ये टीम मध्यप्रदेश है, जो प्रदेश की उन्नति के लिए हर क्षण संकल्पित है। हमें ओर अधिक जी-जान व साहस के साथ लोगो की सेवा में जुटना है। हमारी अनेकों उपलब्धियां हैं। हमारी ग्रोथ रेट 19.76% है। प्रदेश में सड़क और सिंचाई के हजारों करोड़ रुपए के काम चल रहे हैं। सुशासन का यही मतलब है कि बिना किसी परेशानी के समय पर सुविधाओं का लाभ मिल जाए।
कलेक्टरों की तारीफ में सीएम शिवराज ने पढ़े कसीदे
सीएम ने सीहोर, इंदौर डिंडौरी, सिंगरौली और बड़वानी कलेक्टर सहित अन्य जिलों की तारीफ करते हुए कहा काम में यही तड़प चाहिए। बड़वानी में कुष्ठ रोगियों के लिए बड़वानी कलेक्टर की पहल को सराहनीय बताया। हमारे सभी अधिकारी जिलों में नवाचार कर रहे हैं, जो प्रशंसनीय है। सिंगरौली और टीकमगढ़ जिले में भू अधिकार योजना का क्रियान्वयन को भी सीएम शिवराज सिंह ने सराहनीय बताया। सीएम ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह रहा हूँ हमने मध्यप्रदेश को बदला है, हमें रोडमैप बनाकर और अधिक तेजी से विजन और मिशन के साथ जुटना है। अपने एक-एक मिनट का सद उपयोग कर, हमें साढ़े आठ करोड़ नागरिकों की बेहतरी की चिंता करना है। प्रदेश की उन्नति और जनता के हित में मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। गरीबों की जिन्दगी में बदलाव लाना ही हमारा लक्ष्य है। प्रदेश के नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा कर्तव्य है।
आपकी इमेज मेरी इमेज
कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस में कलेक्टरो से बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपकी जैसी इमेज होगी वैसी मेरी इमेज होगी। आप प्रमाणिकता से मेहनत से ईमानदारी से काम करोगे तो लोग कहेंगे सरकार अच्छी है मुख्यमंत्री बढ़िया काम कर रहे हैं। आप नहीं कहेंगे तो मैं कितना भी कह दूं कुछ नहीं होगा। इंपैक्ट वहीं से आता है। उन्होंने कहा कि मन में प्रसन्नता और आनंद होता है जब हमारे कलेक्टर और कमिश्नर बहुत बेहतर काम करते हैं, उसके परिणाम बहुत अच्छे आते हैं। हम अपने यश के लिए यह नहीं करते लोगों के जीवन में आनंद आए प्रसन्नता बढ़े यही हमारा लक्ष्य है।
दो दिन चलेगी सीएम की अधिकारियों से चर्चा
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 31 जनवरी की शाम 6 बजे से इंदौर, ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभाग के 23 कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से बात करेंगे, वहीं कल 1 फरवरी को सीएम शिवराज सिंह 29 जिलों के कलेक्टरों से बात करेंगे।