/sootr/media/post_banners/ee1a745d8f685a9a6cd7606f8bf1e253eee60277956e7f3690543eb1c2181104.png)
रायसेन। रायसेन के औबेदुल्लागंज में पान की गुमटी में एक 6 फीट का सांप चूहे को पकड़ने के लिए काउंटर पर ही कूद गया। अगर कुछ सेकंड पहले ही दुकानदार सांप को देखकर गुमटी के बाहर न कूदा होता तो सांप शायद दुकानदार पर भी हमला कर सकता था। औबेदुल्लागंज में चौहान ढाबे के पास कपिल वर्मा की पान की गुमटी है। अभी कपिल दुकान के अंदर आकर बैठा ही था और उसकी नजरें छत की ओर गई उसे ऊपर 6 फीट लंबा सांप नजर आया। सांप को देखते ही कपिल बाहर की ओर दौड़ा।
दुकानदार काफी घबरा गया था
दुकान के पास लगे CCTV में दिख रहा है कि दुकानदार के बाहर भागते ही एक चूहा काउंटर पर कूदा और उसका पीछा करते हुए जहरीला सांप भी काउंटर पर गिरा। काफी देर तक सांप गुमटी में चूहे के पीछे भागता दिखा। इसके बाद सांप गुमटी के पीछे से निकल जाता है। इस घटना के बाद कपिल काफी घबराया हुआ था। वो कई घंटे तक दुकान के अंदर नहीं गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे पानी पिलाया और हौसला बढ़ाया। कपिल काफी हिम्मत जुटा के वापस से दुकान के अंदर जा पाया।