Damoh. दमोह के होमगार्ड मैदान में 24 दिसंबर से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीराम कथा का आयोजन शुरू होने जा रहा है। इस आयोजन में लाखों लोगों की दमोह पहुंचने की संभावना है। दमोह विधायक अजय टंडन इस कथा के आयोजक हैं, जिन्होंने पत्रकारवार्ता में कहा कि यह कोई राजनीति से प्रेरित कार्यक्रम नहीं है। यह धार्मिक आयोजन है और वह चाहते हैं कि पूरे जिले के लोग इस धर्म का लाभ उठाएं।
करीब 2000 वालंटियर इस कथा आयोजन की तैयारियों में अपनी जवाबदारी निभाएंगे। सभी को अलग-अलग टीमें बनाकर काम सौंप दिया गया है। 24 दिसंबर की सुबह घंटाघर के पास आशीर्वाद गार्डन से कलश यात्रा का शुभारंभ होगा, जो शहर के प्रमुख मार्गाें से होते हुए कथा स्थल होमगार्ड मैदान पहुंचेगी। यहां पर विधि विधान से पूजन होगा और इसके बाद कथा शुभारंभ होगा।
विधायक बोले ये राजनीतिक स्टंट नहीं धार्मिक आयोजन
एक सवाल के जवाब में विधायक टंडन ने कहा कि यह कोई राजनीति नहीं है यह केवल धार्मिक आयोजन है। उनका मानना है कि लोग धर्म से जुड़े रहें। ये आयोजन आज अचानक तय नहीं हुआ है। 9 माह पहले इसकी रूपरेखा तैयार की गई थी। उस समय कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने दमोह में कथा करने पर अपनी सहमति दी थी। इसके बाद से तारीख तय होती रही और अंत में यह तय हुआ कि 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक दमोह में कथा होगी। उन्होंने कहा कि राजनीति करने के लिए तो बहुत सारे मंच होते हैं। यहां राजनीति का कोई लेना देना नहीं है। यदि वो इस धार्मिक आयोजन में राजनीति कर रहे होते, तो आज यहां ना होकर विधानसभा में मौजूद होते।
टंडन ने बताया कि विधानसभा सत्र शुरू हो गया है, जिसमें उनकी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष ने सभी विधायकों को विधानसभा में मौजूद रहने के लिए कहा गया था, क्योंकि यहां पर अविश्वास प्रस्ताव की बहस चल रही है, लेकिन उन्होंने हाथ जोड़कर नेता प्रतिपक्ष से अनुरोध किया कि वह इस समय केवल कथा आयोजन पर ध्यान दे रहे हैं इसलिए वह नहीं आ सकेंगे। उन्होंने कहा है जो होता है हो जाए, वह तो केवल कथा आयोजन को बेहतर ढंग से संपन्न कराने का मन बना चुके हैं।
1 लाख लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था का दावा
विधायक ने बताया कि हमें पता है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं। दमोह में भी लाखों लोगों के आने की संभावना है। इसके लिए उन्होंने होमगार्ड मैदान को चुना है। मैदान काफी बड़ा है। यहां पर एक साथ एक लाख लोग भी बैठकर कथा श्रवण कर सकते हैं। आयोजन स्थल पर एक रैंप भी तैयार करा रहे हैं। वह चाहते हैं कि पीठाधीश्वर उस रैंप से होकर निकले, ताकि सभी लोग करीब से उनके दर्शन कर सकें। एक अस्थाई चौकी भी बनाई जा रही है जहां यदि किसी का कोई बच्चा गुम जाता है, किसी को कोई समस्या होती है तो उस स्थान से वह अपनी बात पहुंचा सकता है। शहर के सभी 39 वार्डाे के पार्षदों से उन्होंने अनुरोध किया है कि उनके वार्ड में ऐसे लोग जो चल फिर नहीं सकते और कथा सुनना चाहते हैं उनके लिए शिष्य मंडल की तरफ से ऑटो की व्यवस्था की गई है, जो हर वार्ड में होगी।
कलश यात्रा और कथावाचक के आने जाने का रूट चार्ट तय
विधायक टंडन ने बताया की दमोह में 24 दिसंबर को निकलने वाली कलश यात्रा का रूट चार्ट बनकर तैयार हो गया है। उसी के तहत कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रतिदिन कथा स्थल तक पहुंचेंगे उसका भी एक रूट चार्ट तैयार हो गया है। चार्ट इस तरह से तैयार किया गया है कि शहर में किसी को आवागमन में असुविधा ना हो और पीठाधीश्वर भी आसानी से मंच तक पहुंच सके, जिसका नक्शा भी जारी किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन सभी तैयारियों की जानकारी अभी तक जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों को नहीं है। उन्होंने बताया कि वह अपनी तरफ से प्रशासन को सूचना दे चुके हैं, लेकिन यहां पर प्रशासन की सहभागिता कम नजर आ रही है। इसके अलावा आयोजन से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारियों से सभी पत्रकारों को अवगत कराया।