/sootr/media/post_banners/323778ffe41d77cf8d8168475f7b34f36c6e43f7784aa02a929bf47db0378b1b.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर के बरगी हिल्स में आईटी पार्क से तिलवारा को जोड़ने वाली सड़क को फोरलेन किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा कराए जा रहे इस काम की गति इतनी धीमी है कि 12 माह बीत जाने के बाद भी केवल 2 किमी लंबी सड़क नहीं बनाई जा सकी है। बीते 1 महीने में इस सड़क को बनाने के लिए 10 मर्तबा शटडाउन लिया जा चुका है। दरअसल यहां बेतरतीब ढंग से लगे बिजली के खंभों की शिफ्टिंग भी साथ-साथ की जा रही है। सड़क का काम अभी 70 फीसद पूरा हुआ है। बताया जा रहा है कि बाकी की सड़क बनाने के लिए भी अभी 10 बार और शट डाउन लिया जाएगा। आए दिन घंटों के लिए बिजली गुल होने के चलते आधे शहर के लोग त्रस्त हो चुके हैं। पहले इस सड़क को बनाने का टारगेट दिसंबर 2022 तक का था जिसे बढ़ाकर अब फरवरी 2023 तक किया गया है लेकिन फरवरी बीत जाने के बाद अब एक बार फिर इसकी समयावधि बढ़ाई जाएगी।
गर्मी में बढ़ जाएगी परेशानी
लोगों का कहना है कि अब तक ठंड का सीजन था तो बत्तीगुल होने से ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन अब गर्मी आ रही है, ऐसे में बार-बार लिया जाने वाला शटडाउन उनकी हालत डाउन कर सकता है। दरअसल स्मार्ट सिटी ने विद्युत विभाग के सहयोग से कुछ दिनों के लिए 10 बार और शटडाउन लेकर बिजली बंद करने का निर्णय लिया है। रामपुर, बरगी हिल्स, तिलवारा, भेड़ाघाट से जुड़े इलाकों के लोगों को गर्मियों में भी बिजली गोल की समस्या कम से कम 10 बार और झेलनी पड़ेगी।
- यह भी पढ़ें
पहली ऐसी सड़क जिसमें खंभे ही खंभे
दरअसल अधिकारी यह तर्क दे रहे हैं कि आईटी पार्क की सड़क निर्माण के दौरान बिजली के खंभे और पहाड़ के कारण काम रफ्तार नहीं पकड़ पाता। ये शहर की पहली ऐसी सड़क है जिसमें 160 बिजली के खंभे लगे हैं, जिन्हें शिफ्ट करने के लिए बार-बार शटडाउन लेना पड़ रहा है। अब तक 120 खंभे ही शिफ्ट किए जा सके हैं। 40 खंभे और हटाए जाना बाकी है, जिसके लिए कम से कम 10 बार शटडाउन लिया जाना तय है।
रविवार को भी आईटी पार्क की सड़क निर्माण के लिए 5 घंटे बिजली बंद रही। स्मार्ट सिटी कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह ने बताया कि आईटी पार्क रोड निर्माण में बिजली के खंभे और पत्थर की कटिंग के कारण् निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। अभी 8 से 10 बार और शटडाउन लेना पड़ेगा। हालांकि नागरिकों को परेशानी न हो इसके लिए वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति की जाएगी। सड़क निर्माण मार्च तक पूरा हो जाएगा।