Jabalpur. जबलपुर में अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अनेक श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर शहर के पं. लज्जाशंकर झा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल हाई ने अपनी 65 वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वाह किया और मौन दिवस मनाया। इस दौरान सवा नौ बजे से स्कूल में मौन शुरू हो गया। कक्षा में भी छात्रों और शिक्षकों ने मौन रहकर अध्यापन किया।
65 साल पहले शुरू हुई परंपरा
शहर के मॉडल हाई स्कूल में बीते 65 वर्षों से इसी प्रकार महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली अर्पित की जाती है। विद्यालय के प्राचार्य मुकेश तिवारी ने बताया कि हमारा दायित्व है कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जैसी शख्सियत को श्रद्धासुमन अर्पित कराएं और बच्चों को उनके जीवन के बारे में बताया जाए। प्राचार्य ने स्कूली बच्चों को मौन दिवस की शुरूआत से पहले मौन की शक्ति विषय पर जानकारी दी और बताया कि मौन रहने से हमारी ऊर्जा संरक्षित रहती है और धैर्य व एकाग्रता का सबसे बड़ा स्त्रोत मौन है।
- यह भी पढ़ें
गांधीवादियों ने निकाला मौन मार्च
इधर शहर में गांधीवादी विचारधारा से जुड़े लोगों ने शहर में अनेक आयोजन कर रहे हैं। विभिन्न संगठनों ने सोमवार सुबह ही महात्मा गांधी को श्रद्धांजली देनेमाल्यार्पण और संकीर्तन का आयोजन रखा। वहीं गांधीवादी पत्रकार काशीनाथ शर्मा, रविंद्र दुबे और गंगाचरण मिश्र की अगुवाई में शहर के गांधीवादी और महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रभावित संस्थाओं के कार्यकर्ता मालवीय चौक पर एकत्र होकर मौन श्रद्धांजली दी ।
महात्मा गांधी की याद में रखी गई मौन सभा में बड़ी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी, कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता शामिल हुए। यहां महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। जिसके बाद सभी लोगों ने मौन सभा शुरू की। मौन सभा में तीनों वरिष्ठ पत्रकारों के अतिरिक्त कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी, तिलक राज यादव, ओमप्रकाश राठौर समेत खादी प्रचार प्रसार समिति की ओर से कई महिला समाजसेवी भी उपस्थित रहीं।