/sootr/media/post_banners/f7c986ea3970c04dca90f6ab9f143f84e49d8374338dea5ce395fc463397edf0.png)
भोपाल. बैंक कर्मी की पिटाई और शाजापुर BJP जिला अध्यक्ष अंबाराम कराड़ा की टिप्पणी के मामले में 19 सितंबर को सिंधी समाज की कम्युनिटी हॉल में बैठक हुई। इस बैठक में 25 सितंबर को भोपाल (Bhopal) बंद का निर्णय लिया गया है। सिंधी समाज के लोगों का आरोप है कि भाजपा पार्टी और प्रशासन इस गंभीर मामले में अपराधियों का साथ दे रहे हैं। इस तरह से एक सभ्य और राष्ट्रवादी समाज की उपेक्षा कर उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। जिसके बाद सर्वसम्मति से समाज के लोगों ने भोपाल बंद का फैसला लिया है।
व्यापारिक संस्थाओं से सहयोग लेंगे
सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष, भोपाल, भगवानदेव ईसरानी ने बताया कि न्याय पाने और अपराधियों को सजा दिलवाने की इस लड़ाई में हर समाज की सामाजिक संस्था और सभी व्यापारिक संस्थाओं और संवेदनशील संगठनों से सहयोग की अपील की जाएगी। साथ ही सर्व समाज की ओर से एक संयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री (CM shivraj) को सौंप कर मारपीट करने वाले शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार (Inder Singh Parmar) के परिवार जनों और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, पीडित के खिलाफ दर्ज फर्जी एफआईआर रद्द करने और शाजापुर भाजपा (Shajapur BJP) अध्यक्ष अंबाराम कराड़ा को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की जाएगी।
शाजापुर के कराड़ा ने की थी टिप्पणी
समाज के लोगों ने बताया कि 9 अगस्त को बैंक कर्मी नरेश फूलवानी की पिटाई के मामले में समाज के लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए शाजापुर एसपी (Shajapur SP) को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन देने गए लोगों को शाजापुर बीजेपी जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा ने टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य और नक्सली बताया था। इस मामले में सिंधी समाज की बैठक हुई। इस बैठक में सभी मोहल्ला पंचायतों के प्रतिनिधियों के अलावा मोहनलाल गंगवानी, जयपाल सचदेव, विशम्बर राजदेव, हरीश ज्ञानचंदानी, प्रकाश मेंघानी, किशोर तनवानी, मोहनलाल लालवानी, जगदीश साहिता, हरीश नागदेव, दिनेश मेंघानी, शंकर सचदेव, नरेंद्र कटारिया, ठाकुर पंजवानी, मोतीराम टहिलयानी, नरेश गांगुली विशेष रूप से उपस्थित थे ।