सिंगरौली: सीवेज लाइन में काम करने गए मजदूरों का दम घुटा, 3 की मौत

author-image
एडिट
New Update
सिंगरौली: सीवेज लाइन में काम करने गए मजदूरों का दम घुटा, 3 की मौत

सिंगरौली। यहां के कचनी गांव में सीवेज लाइन में सुधार का काम करने पहुंचे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर हुई। श्रमिक एक निजी कंपनी की सीवरेज टैंक और पाइप लाइन में तकनीकी खराबी को सुधारने के लिए पहुंचे थे।

मदद पहुंचने में लगा 1 घंटा

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मदद मिलने में उन्हें तकरीबन 1 घंटा लगा था। बैढ़न जिला मुख्यालय से ये गांव 1 किलोमीटर की ही दूरी पर है। वहीं जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने कहा है कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।

कंपनी की लापरवाही

सीवेज का काम केके सपन कंपनी के अंदर चल रहा था। इस कंपनी पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया था। कंपनी ने मजदूर को सुरक्षा के लिए उपकरण भी नहीं दिए थे। इससे पहले भी लापरवाही की वजह से मजदूर की मौत हो चुकी है। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने मृतकों के परिवार को 15 लाख रुपए देने और नौकरी देने की मांग की है।

सीवेज लाइन में काम करने गए मजदूरों का दम घुटा पाइप लाइन में तकनीकी खराबी सीवरेज टैंक singrauli 3 labour died in sewage 3 की मौत सिंगरौली