सिंगरौली की महिला इंस्पेक्टर के रेत माफिया पर एक्शन से हड़कंप, हटाने के लिए विधायक से लेकर एसपी शिकायत कर रहे आरोपी सरपंच

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सिंगरौली की महिला इंस्पेक्टर के रेत माफिया पर एक्शन से हड़कंप, हटाने के लिए विधायक से लेकर एसपी शिकायत कर रहे आरोपी सरपंच

देवेंद्र पांडेय, Singarauli. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में इन दिनों एक महिला इंस्पेक्टर सुर्खियों में है। वजह है रेत माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई। इसके चलते से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। यही वजह है कि ये माफिया अब लेडी इंस्पेक्टर को चौकी से हटाने के लिए विधायक से लेकर एसपी तक शिकायत कर रहें है । 



गांव के सरपंच पर अवैध उत्खनन के आरोप



दरअसल, मामला जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी का है। यहां चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने बीते दिनों क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत खनन और परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में रेत का अवैध खनन-ट्रांसपोर्टेशन कोई और नहीं, बल्कि गांव के सरपंच के द्वारा किया जा रहा है। रेत के अवैध कारोबार में ग्राम प्रधान की अहम भूमिका है। इस मामले में पुलिस ने कई ग्राम पंचायतों के प्रधान (सरपंच) के खिलाफ रेत चोरी के केस भी दर्ज कर दिए है। इसके बाद अब रेत माफिया एकजुट होकर इंस्पेक्टर प्रियंका को चौकी से हटवाने के लिए एड़ी-चोटी तक लगा रहे हैं । विधायक से लेकर एसपी तक रेत माफिया सरपंचों ने लेडी इंस्पेक्टर के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। हालांकि, ज्ञापन सौंपने के बाद सरपंचो की किरकिरी हो रही है। क्योंकि लोग जानते हैं कि रेत के अवैध कारोबार में इन सरपंचो की संलिप्तता है।  



ये है गांव के वो रसूखदार, जिन पर केस दर्ज



प्रियंका मिश्रा ने जब अवैध रेत पर अंकुश लगाने का प्रयास किया तो गांव के सरपंचो ने लेडी इंस्पेक्टर को चौकी से हटवाने के लिए रेत माफिया सरपंचो ने विधायक से लेकर एसपी को लिखित शिकायत की। ये शिकायत करने वाले वो ग्राम के प्रधान है, जिन पर रेत चोरी व अन्य कई मामले दर्ज हैं... 



1. इंजीनियर सुभाष शाह- ग्राम पंचायत रैला, सरपंच 

केस- रेत चोरी और मारपीट के दो मामले 



2. अजित पांडेय- ग्राम पंचायत करसुआ राज, सरपंच पति 

केस- 456 आईपीसी और गुंडा लिस्ट में नाम शामिल 



3. दिलीप शाह- ग्राम पंचायत चौरा, सरपंच 

केस- रेत चोरी 



4. रमेश शाह- ग्राम पंचायत मलगा, सरपंच 

केस- रेत चोरी



5. नारायण दास शाह- ग्राम पंचायत सुहिरा, सरपंच 

केस- रेत चोरी 



एसपी बोले- डीएसपी लेवल के अफसर से मामले की जांच कराएंगे 



चौकी प्रभारी को हटाने की शिकायत मिलने के बाद सिंगरौली के एसपी यूसुफ कुरैशी ने कहा कि इस मामले की जांच डीएसपी लेवल के अफसर से कराएंगे। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, कार्रवाई करेंगे।



प्रियंका को हटवाने के लिए चिट्ठी, इंस्पेक्टर ने ये कहा



सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष शाह (ग्राम पंचायत रैला के सरपंच) ने शिकायत पत्र के जरिए आरोप लगाया कि प्रियंका मिश्रा 2 साल से बंधौरा चौकी की प्रभारी हैं। उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ा है और रेत का अवैध खनन भी जारी है। वहीं, प्रियंका ने कहा कि झूठी शिकायत करने वाले रेत के अवैध कारोबार में सक्रिय है। उनके खिलाफ रेत चोरी के केस भी दर्ज हैं। ये लोग अब रेत का अवैध कारोबार नहीं कर पा रहे है, इसलिए मेरी झूठी शिकायत कर रहे हैं।




publive-image

इंस्पेक्टर प्रियंका मिश्रा को हटाने के लिए सरपंच सुभाष शाह ने ये चिट्ठी लिखी है।




क्यों चर्चा में हैं प्रियंका मिश्रा?



बंधौरा चौकी की प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने बीते दो महीने में 100 से ज्यादा नशे के तस्करों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यही वजह है कि क्रिमिनल्स में इनके नाम का खौफ है। 2018 में भी प्रियंका ने निगरी चौकी क्षेत्र में भी 19 ट्रक-हाइवा और 2 पोकलेन मशीन को जब्त कर रेत माफिया के खिलाफ केस दर्ज किया था। तब भी रेत माफिया ने उनके खिलाफ मौर्चा खोला था।


कौन है प्रियंका मिश्रा लेडी इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत सिंगरौली में रेत माफिया पर एक्शन सिंगरौली इंस्पेक्टर प्रियंका मिश्रा एक्शन who is Priyanka Mishra MP News action on sand mafia in Singrauli complaint against Lady Inspector Singrauli Inspector Priyanka Mishra action एमपी न्यूज
Advertisment