सिंगरौली के सरपंचों ने महिला SI पर लगाया मादक पदार्थों का गोरखधंधे करने का आरोप, कहा- शासकीय कामों में बाधा डाल रही उप निरीक्षक

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सिंगरौली के सरपंचों ने महिला SI पर लगाया मादक पदार्थों का गोरखधंधे करने का आरोप, कहा- शासकीय कामों में बाधा डाल रही उप निरीक्षक

SINGRAULI. सिंगरौली जिले में एक महिला एसआई पर सरंपचों ने शराब और मादक पदार्थों का गोरखधंधा करने का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार बंधौरा चैकी में पदस्थ उप निरीक्षक प्रियंका मिश्रा के अड़ियल रवैये से सभी परेशान हैं। इसके अलावा शासकीय कामों में भी उपनिरीक्षक के द्वारा अड़ंगा लगाया जाता है। पैसे की मांग की जाती है, जिससे क्षेत्र का विकास भी प्रभावित हो रहा है। 



विधायक और पुलिस अधीक्षक से की शिकायत



कई ग्राम पंचायत के सरपंचों ने उप निरीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए देवसर विधायक सुभाष वर्मा और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। साथ ही इन्हें तत्काल हटाने की मांग की है।



ये खबर भी पढ़ें...






डीएसपी लेवल के अधिकारियों से जांच कराई जाएगी



पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी ने कहा कि सरपंचों ने उप निरीक्षक प्रियंका मिश्रा के खिलाफ शिकायत की है। शिकायती पत्र में दिए गए सभी बिंदुओं पर डीएसपी लेवल के अधिकारियों से जांच कराई जाएगी, यदि दोष सिद्ध होता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।


MP News उप निरीक्षक प्रियंका मिश्रा सरपंचों से की शिकायत मादक पदार्थों का गोरखधंधा महिला एसआई पर आरोप sub-inspector Priyanka Mishra complaint to sarpanches drug trade Allegations on female SI एमपी न्यूज