SINGRAULI. सिंगरौली जिले में एक महिला एसआई पर सरंपचों ने शराब और मादक पदार्थों का गोरखधंधा करने का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार बंधौरा चैकी में पदस्थ उप निरीक्षक प्रियंका मिश्रा के अड़ियल रवैये से सभी परेशान हैं। इसके अलावा शासकीय कामों में भी उपनिरीक्षक के द्वारा अड़ंगा लगाया जाता है। पैसे की मांग की जाती है, जिससे क्षेत्र का विकास भी प्रभावित हो रहा है।
विधायक और पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
कई ग्राम पंचायत के सरपंचों ने उप निरीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए देवसर विधायक सुभाष वर्मा और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। साथ ही इन्हें तत्काल हटाने की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें...
डीएसपी लेवल के अधिकारियों से जांच कराई जाएगी
पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी ने कहा कि सरपंचों ने उप निरीक्षक प्रियंका मिश्रा के खिलाफ शिकायत की है। शिकायती पत्र में दिए गए सभी बिंदुओं पर डीएसपी लेवल के अधिकारियों से जांच कराई जाएगी, यदि दोष सिद्ध होता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।