/sootr/media/post_banners/b2ebdf5d7c83f6df7fb0a1f3ecf3bcfdb4e1ab26430634d19fa049746cc00cb2.png)
रक्षाबंधन के दिन दतिया जिले के बड़ेरा बनाना गांव में ननद-भाभी ने एक ही फंदे पर फांसी लगा ली। दोनों महिलाओं में गहरी दोस्ती थी। उनमें प्रेम भी इतना था कि भाभी ने ननद के नाम का टैटू भी बनवाया था। इसके कारण पूनम और उनके पति में आए दिन झगड़ा होता था।
दोस्ती के कारण परिवार को थी आपत्ति
पूनम की शादी को करीब 6 साल हो चुके थे और मंजू की शादी 20 जून को ही हुई था। पूनम का 5 साल का बेटा भी था। मंजू 1 महीने से मायके में थी और रक्षाबंधन के बाद ससुराल वापस जाने वाली थी। दोनों ननद-भाभी की गहरी दोस्ती के कारण आए दिन पूनम और उनके पति का झगड़ा होता था।
रविवार को भी हुआ था झगड़ा
पूनम और उनके पति का रविवार शाम भी झगड़ा हुआ। इसके बाद पूनम ने मंजू को घर बुलाया और दोनों में बातचीत हुई, फिर दोनों एक साथ फंदे पर लटक गईं। उस समय पूनम का पति रामू और उसके ससुर गिरवर बाड़े में थे।
पूनम का बेटा संस्कार बाहर खेल रहा था उसके बाद वह गेट पर पहुंचा, मां के गेट न खोलने पर वह बाड़े में चला गया। पूनम के परिवारवालों ने बताया कि पूनम के दरवाजा न खोलने पर परिवारवालों ने दरवाजा तोड़ा और दोनों को फंदे पर लटका हुआ पाया।