मुख़्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर,ग्वालियर में सिर्फ साठ फीसदी हितग्राहियों को ही मिल पा रहा है मौके पर समाधान

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
मुख़्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर,ग्वालियर में सिर्फ साठ फीसदी हितग्राहियों को ही मिल पा रहा है मौके पर समाधान

GWALIOR.आम नागरिकों के कल्याण के लिये प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाकर प्रदेश भर में किया जा रहा कार्य है। केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से यह पवित्र अभियान संचालित है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बात हजीरा क्षेत्र के सोना गार्डन में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत लगाए गए जनकल्याण एवं जन समस्या निवारण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कही। ख़ास बात ये भी है कि इस अभियान में सभी हितग्राहियों की समस्याएं मौके पर ही निराकरण करने की मंशा मुख्यमंत्री ने तय की है लेकिन अब तक जो देखने में आया है उसके तहत सिर्फ साठ  फीसदी लोगों को ही मौके पर राहत मिल पा रही है।



चालीस फीसदी को नहीं मिला लाभ 



मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय शिविर में प्रथम दिवस ही 550 से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने हेतु चयनित किया गया। जिनमें से सिर्फ 375 हितग्राहियों को मौके पर ही लाभ भी उपलब्ध कराया जा सका। इस शिविर में अतिथि के रूप में प्रदेश के जल संसाधन, मत्स्य एवं मछुआ कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  तुलसीराम सिलावट, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर, मध्यप्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष  कमल माखीजानी सहित कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षकअमित सांघी, नगर निगम आयुक्त  किशोर कान्याल सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। 



सिंधिया ने की सराहना 



        सिंधिया ने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत आम जनों को योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके जीवन को और बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश भर में 45 दिन का विशेष अभियान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के रूप में संचालित हो रहा है। पूरे प्रदेश भर में लाखों की संख्या में हितग्राहियों को चयनित 35 योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्वालियर में भी बड़ी संख्या में शिविर आयोजित कर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। सिंधिया ने कहा कि जनकल्याण के साथ-साथ शहर के समग्र विकास हेतु भी अनेक महत्वाकांक्षी योजनायें स्वीकृत होकर उन पर कार्य प्रारंभ हो गया है। ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाईअड्डा, आधुनिक रेलवे स्टेशन, स्वर्ण रेखा पर एलीवेटेड रोड़, एक हजार बिस्तर का अस्पताल के साथ-साथ अनेक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। अंतर्राज्यीय स्तर का बस स्टेण्ड का निर्माण भी ग्वालियर में किया जा रहा है। ग्वालियर के नागरिकों को शीघ्र ही चंबल का जल भी उपलब्ध कराया जायेगा। 



तोमर बोले -जल्द शुरू होगा सौ बिस्तर का अस्पताल 



ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री  सिंधिया के प्रयास से ग्वालियर क्षेत्र के बिरलानगर में 100 बिस्तर का अस्पताल भी प्रारंभ होगा। इसके साथ ही क्षेत्र के स्कूलों को भी आधुनिक बनाने का कार्य किया गया है। स्वर्ण रेखा पर एलीवेटेड रोड़ के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होंगीं। ऊर्जा मंत्री  ने इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से आग्रह किया कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र का भी विकास अपेक्षित है, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर रोजगार भी उपलब्ध हो सके। 


शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Public service campaign in Gwalior Chief Minister public service campaign Public service camp in Gwalior ग्वालियर में जनसेवा अभियान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान ग्वालियर में जनसेवा शिविर