Damoh. मुंबई से बनारस की ओर जाने वाली लोकमान्य तिलक कामायनी एक्सप्रेस के एसी कोच के पहियों से बुधवार की सुबह धुआं निकलने की घटना घटित हुई। जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप के हालात बन गए। गार्ड ने पायलट को सूचना जिसके बाद तत्काल ही यात्री ट्रेन को रोका गया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद सुधार कार्य के बाद ट्रेन को दमोह स्टेशन की ओर रवाना किया गया। जिससे दमोह स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
दमोह-सागर के बीच की घटना
घटना दमोह से सागर स्टेशन के बीच हुई है। बता दें कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल कामायनी एक्सप्रेस मुंबई से बनारस की ओर जा रही थी जिसका दमोह स्टेशन पहुंचने का समम सुबह आठ बजे का था। सागर से यह ट्रेन दमोह जाने के लिए रवाना हुई और पथरिया और गिरवर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन के एसी कोच के पहियों से अचानक से तेज धुआं निकलने लगा। यात्रियों ने जैसे ही ट्रेन से धुआं निकलते देखा तो सोचा कि बोगी में आग लग गई और रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी। साथ ही गार्ड ने पायलट को सूचना देकर ट्रेन को रूकवाया और अधिकारियों को सूचित किया।
- ये भी पढ़ें
बार-बार पहियों से निकल रहा धुआं
यह पहली घटना नहीं है जब किसी ट्रेन के ब्रेकशू पिघलने से ट्रेन में धुआं भरा हो। हर माह ऐसी दो-तीन घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामले में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि एसी कोच के पहियों में लगे रबड़ पेड में आग लगने के कारण धुआं निकल रहा था। जिसमें सुधार करने के बाद ट्रेन को दमोह रवाना किया गया। यह ट्रेन सुबह दस बजे दमोह स्टेशन पहंुची इसके बाद यात्रियों ने अपनी आगे की यात्रा शुरू की।