गुना. यहां अवैध हथियारों की तस्करी में पुलिस ने एक कबड्डी खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है। कबड्डी खिलाड़ी नेशनल लेवल प्लेयर रह चुका है। पुलिस ने आरोपी के साथ उसके 3 और साथियों को भी पकड़ा है। आरोपियों के पास 5 पिस्टल मिली। आरोपी नेशनल कबड्डी प्लेयर का नाम रिंकू जाट है। वह प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट खेलता है। 2018 में वह दबंग दिल्ली टीम से खेला था। आरोपी बुरहानपुर से पिस्टल खरीदकर लाए थे। पुलिस को बुधवार, 20 अक्टूबर को सूचना मिली कि 3-4 बदमाश क्रेटा कार से पिस्टल लेकर गुना से शिवपुरी जा रहे हैं। टीम ने म्याना ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर नाकाबंदी की। यहां कुछ देर बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया।
आरोपियों के पास से मैग्जीन और 3 पिस्टल बरामद
कार में 4 लोग सवार थे। उन सब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अपने नाम रामप्रसाद उर्फ दीपक (33) रिंकू जाट (22), आमिर खान (26) और महेन्द्र रावत (47) बताए। पुलिस ने आरोपियों के पास से मैग्जीन समेत 5 पिस्टल, तीन अतिरिक्त मैग्जीन मिलीं। पुलिस ने पिस्टल और कार भी जब्त कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बुरहानपुर के सिगलीगरों से पिस्टल लेकर आए हैं। इन्होंने उस व्यक्ति का नाम भी बताया है।
डिफेंडर के रूप में खेला प्लेयर
रिंकू जाट पहले बंगाल वॉरियर्स की ओर से डिफेंडर के रूप में खेल चुका है। आरोपी महेन्द्र रावत को शिवपुरी को 2019 में हथियारों की तस्करी करते हुए ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से 10 कट्टे व राउंड बरामद किए गए थे। आरोपियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।