आमीन हुसैन JHANUA. मध्यप्रदेश के झाबुआ में नशा कारोबारी नए-नए तरीकों से शराब तस्करी का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे है। ताजा मामला पेटलावद का है जहां पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा। दरअसल जिले में मुक्ति अभियान के अंतर्गत शराब तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में झाबुआ जिले के पेटलावद थाना अंतर्गत ₹20 लाख से अधिक की अवैध शराब को रात में 11:00 बजे मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई है। शराब 407 वाहन जिसमें सब्जियां भरी हुई थी उसके अंदर अवैध शराब की पेटियां रखी हुई थी
शराब गुजरात जा रही थी
पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर ने बताया कि पेटलावद होते हुए यह शराब गुजरात की ओर जा रही थी। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने चारों और घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शराब कहां से आई और गुजरात में कहां जा रही थी उसकी पूरी पुलिस तस्दीक कर रही है। यह पहला मामला नहीं है कि झाबुआ जिले में शराब पकड़ा ही है ऐसे पहले भी बहुत बार शराब पकड़ी गई है लेकिन अभी तक शराब किसकी है कौन भेजता है इसकी पूरी जानकारी पुलिस के पास नहीं रहती है ना ही उनके ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई की गई है।झाबुआ जिले में शराब का अवैध परिवहन करने वाले नई-नई ट्रिक अपनाते रहते हैं। कभी गैस के टैंकर में तो कभी घास के नीचे तो कभी सब्जी के नीचे बड़े ही शातिराना तरीके शराब को एक स्थान से दूसरे स्थान खपाई जाती है।