झाबुआ में सब्जियों की आड़ में शराब की तस्करी, लाखों रुपए की बड़ी खेप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
झाबुआ में सब्जियों की आड़ में शराब की तस्करी, लाखों रुपए की बड़ी खेप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

आमीन हुसैन JHANUA. मध्यप्रदेश के झाबुआ में नशा कारोबारी नए-नए तरीकों से शराब तस्करी का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे है। ताजा मामला पेटलावद का है जहां पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा। दरअसल जिले में मुक्ति अभियान के अंतर्गत शराब तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में झाबुआ जिले के पेटलावद थाना अंतर्गत ₹20 लाख से  अधिक की अवैध शराब को रात में 11:00 बजे मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई है। शराब 407  वाहन जिसमें सब्जियां भरी हुई थी उसके अंदर अवैध शराब की पेटियां रखी हुई थी 



शराब गुजरात जा रही थी



पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर ने बताया कि  पेटलावद होते हुए यह शराब गुजरात की ओर जा रही थी।  मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने चारों और घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  शराब कहां से आई और गुजरात में कहां जा रही थी उसकी पूरी पुलिस तस्दीक कर रही है।  यह पहला मामला नहीं है कि झाबुआ जिले में शराब पकड़ा ही है ऐसे पहले भी बहुत बार शराब पकड़ी गई है लेकिन अभी तक शराब किसकी है कौन भेजता है इसकी पूरी जानकारी पुलिस के पास नहीं रहती है ना ही उनके ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई की गई है।झाबुआ जिले में शराब का अवैध परिवहन करने वाले नई-नई ट्रिक अपनाते रहते हैं। कभी गैस के टैंकर में तो कभी घास के नीचे तो कभी सब्जी के नीचे बड़े ही शातिराना तरीके शराब को एक स्थान से दूसरे स्थान खपाई जाती है।


Jhabua News झाबुआ में शराब की बड़ी खेप बरामद झाबुआ में अवैध शराब जब्त झाबुआ में शराब तस्करी action on iquor Smuggling  झाबुआ न्यूज Illegal liquor recovered in Jhabua iquor Smuggling in Jhabua